ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

बुधवार, 16 नवंबर 2011

कैसा रहेगा आपका दिन

कैसा रहेगा आपका दिन

बृहस्पतिवार, 17 नवम्बर, 2011, सूर्योदय 06:19 बजे, सूर्यास्त 17:06 बजे. चंद्रोदय 22:48 बजे, चंद्रास्त 11:16 बजे. राहुकाल 01:30 बजे से 03:00 बजे तक.
कार्तिक 26, शक् संवत् 1933. मार्गशीर्ष कृष्ण षष्ठी, संवत् 2068, सौर (वृश्चिक) मार्गशीर्ष मास की 02 प्रविष्टें. जिलहिज 20, हिजरी 1432 (मुस्लिम). शरद ऋतु.
मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष षष्ठी प्रात: 09:42 बजे तक, तत्पश्चात सप्तमी तिथि प्रारंभ. पुष्य नक्षत्र सायं 17:26 बजे तक, तदंतर ओषा नक्षत्र प्रारंभ. शुक्ल योग रात्रि 21:47 बजे तक, तत्पश्चात ब्रह्म योग प्रारंभ. चन्द्रमा पूरा दिन-रात कर्क राशि में संचरण करेगा. भद्रा प्रात: 09:42 बजे से रात्रि 21:26 बजे तक, सौर मार्गशीर्ष माह आरंभ, यायिजय योग सायं 17:26 बजे से सूर्योदय तक. 
राशी फल
मेष : योजनाओं के फलीभूत होने से मन प्रसन्न होगा. निकटस्थ संबंधों में मधुर संवाद से अपनी सुन्दर छबि बनाने की कोशिश करें. सन्तत्ति एवं सन्तानोत्पत्ति के लिए प्रयास सार्थक होंगे. रोजगार में सफलता मिलेगी.
वृष : भौतिक आकांक्षाओं की पूर्ति के आसार हैं. मन आर्थिक सुदृढ़ता हेतु मन चिंतित होगा. फिजूल खर्ची पर नियंत्रण करें. ग्रहों की अनुकूलता से रुके हुए कार्य हल होने के आसार हैं. पुराने संबंधों से लाभ संभव.
मिथुन : विषम परिस्थितियों के मध्य परिश्रम व लगन से प्रगति की ओर अग्रसर होंगे. सुन्दर भावनात्मक अभिब्यक्ति संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. महत्वाकांक्षाओं को फलित करने में असमर्थ मन दुखित होगा.
कर्क : मन सुन्दर कल्पनाओं से प्रभावित होगा. किसी नयी दिशा में सकारात्मक सोच अवश्य रंग लायेगी. नए संबंध के प्रति निकटता बढ़ेगी. प्रतिकूल स्थिति में भी घर के वातावरण को सुन्दर बनाने की चेष्ठा करें.
सिंह : कुछ महत्वपूर्ण अभिलाषाओं की पूर्ति के आसार हैं. सामान्य दिनचर्या के साथ ब्यतीत हो रहे जीवन में उत्साह का अभाव रहेगा. परिजनों के सुख-दुख के प्रति मन चिंतित होगा. आय में वृद्धि होगी.
कन्या : ऐसा कोई कार्य न करें जिससे अपयश या लान्छन मिले. कुछ चिंताएं उत्साह में कमी लाएंगी. क्रोध पर काबू रखें, और आवेश में कोई निर्णय न लें. मधुरवाणी से संबंधो में प्रगाढ़ता बनाने का प्रयत्न करें.
तुला : प्रयासरत् क्षेत्रों में पूर्वाग्रह मन में निराशा पैदा करेगी. भावनात्मक अपेक्षाएं कष्टकारी हो सकती हैं. निकटस्थ संबंधों में शंकाओं को हावी न होने दें. मन की निराशा किसी कार्य में रुचि लेने में बाधक होगी.  
वृश्चिक : कार्य क्षेत्र में संबंधों का लाभ मिलेगा. नियोजित परिश्रम द्वारा कार्य सिद्धी के आसार बनेंगे. परिवार में किसी की सुखद स्थिति प्रसन्नता लाएगी. सामान्य दिनचर्या के साथ उत्साहीन अनुभूति करेंगे.
धनु : सामाजिक सक्रियता से मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. कुछ महत्वाकांक्षी योजनाएं सार्थक होंगी. राजनीतिज्ञों को ग्रहों की अनुकूलता का लाभ मिलेगा. विद्यार्थी शिक्षा में लापरवाही न करें. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें.
मकर : महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां मन पर प्रभावी होंगी. भावनात्मक सहयोग से मन उत्साहित होगा. शिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने के आसार हैं. बीते हुए बातों को सोचना छोड़वर्तमान में जीने की चेष्ठा करें.
कुंभ : कुछ नए पारिवारिक तनावों से मन में अशान्ति का माहौल बनेगा. कुछ चिंताएं मन पर प्रभावी होंगी. शिक्षार्थी शिक्षा में ध्यान न दें. महत्वपूर्ण कार्यों के प्रति आलस्य ना करें. कार्य क्षेत्र में व्यस्तता हो सकती है.
मीन : नवीन आशाएं नवीन उत्साह लाएंगी. भौतिक आकांक्षाओं की पूर्ति में ब्यय की अपेक्षित है. बिद्यार्थियों के लिए ग्रहों की अनुकूलता लाभप्रद होगी. संबंधी व खुद की अस्वस्थ्यता से मन परेशान होगा.

कोई टिप्पणी नहीं: