आज जागेंगे देव, तुलसी विवाह कल
- ज्योतिषाचार्य पं.विनोद चौबे ,भिलाई (छ.ग.)
निर्मल साहू ,सिटी रिपोर्टर . भिलाई
देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह की अलग-अलग तारीखों से न हों भ्रमित
देवोत्थापनी एकादशी की शुभकामनाओं के साथ मित्रों एक महत्त्वपूर्ण जानकारी मैं आप सभी को देना चाहूंगा, जो आज के सीटी भास्कर समाचार पत्र में प्रकाशित भी हुआ है. आज प्रबोधिनी एकादशी का व्रत रहें और कल करें तुलसी पुजा(शालीग्राम-तुलसी विवाह) देवउठनी एकादशी 6 नवंबर को है और तुलसी विवाह यानी छोटी दिवाली 7 नवंबर को मनाई जाएगी। पंडितों का कहना है कि तिथि को लेकर लोग असमंजस में न रहें। रविवार को एकादशी व्रत रखें और सोमवार को धार्मिक विधि-विधान से तुलसी का विवाह रचाकर नारायण की आराधना करें और धूमधाम से छोटी दिवाली मनाएं। आमतौर पर देवउठनी एकादशी और तुलसी विवाह एक ही दिन मनाते रहे हैं। इस बार दोनों अलग-अलग तिथि को है, इसके कारण लोग भ्रमित हो गए हैं। पंडित विनोद चौबे का कहना है कि असमंजस में न रहें। यह पंचांग भेद नहीं बल्कि शास्त्र सम्मत है। लगभग सभी पंचांगों में रविवार को देवउठनी यानी प्रबोधिनी एकादशी और सोमवार को तुलसी विवाह है। छह घटी तक एकादशी तिथि के पश्चात अगर द्वादशी हो तो उस दिन दोनों उत्सव एक साथ मना सकते हैं। रविवार को एकादशी 4 बजकर 36 मिनट तक है यानी 6 घटी से अधिक है और परिपूर्ण है। चंूकि यहां उदया तिथि की मान्यता है रविवार को द्वादशी नहीं मानी जाएगी। पंडित चौबे का कहना है कि शास्त्र के अनुसार एकादशी के पारणा के बाद यानी द्वादशी को ही तुलसी विवाह होना चाहिए। इसलिए यह तिथि बिलकुल शास्त्र सम्मत है। मान्यता या परंपरा की बात नहीं है। भागवताचार्य उमेश भाई जानी का भी ऐसा ही कहना है। जन्मभूमि पंचांग का हवाला देते हुए वे बताते हैं कि इस बार एकादशी और तुलसी विवाह दोनों अलग-अलग तिथि को है। चार माह से शयन कर रहे नारायण रविवार को जाग जाएंगे। इसके बाद से विवाह, वास्तु पूजा व गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। http://epaper.bhaskar.com/mpcg/epapermain.aspx?eddate=11/6/2011&edcode=119 - ज्योतिषाचार्य पं.विनोद चौबे ,भिलाई (छ.ग.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें