ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

बुधवार, 31 अगस्त 2011

जय श्री गणेश : मूलांक 8 और आपका भविष्य

जय श्री गणेश : मूलांक 8 और आपका भविष्य
जिन व्यक्तियों का जन्म दिनांक 8,17 और 26 होता है. उनका मूलांक 8 होता है. इस मूलांक का स्वामी ग्रह शनि होता है. यह अत्यंत प्रबल नियंत्रक अंक है। कीरो ने अंक 8 के बारे मे ंलिखा है कि अंक 8 का वर्णन करना कठिन है.यह दो विश्वो भौतिक और आध्यात्मिक का प्रतिनिधित्व करता है. यह दो वृत्तों जैसा है जो कि एक दूसरे को स्पर्श कर रहे हैं. यह दो समान अंकों 4 और 4 से मिलकर बना है.इस अंक की प्रकृति एक तरफ तो उथल-पुथल, क्रांति, अराजकता, हठ और झक्कीपन का प्रतिनिधित्व करती है, वहीं दूसरी ओर दार्शनिक विचार, निगूढ़ अध्ययनों के प्रति गंभीर झुकाव, धार्मिक समर्पण, उद्देश्य के प्रति एकाग्रता, जोश के साथ किसी कार्य के लिए जुट जाना और सभी क्रियाओं के प्रति भाग्यवादी दृष्टिïकोण का प्रतिनिधित्व करती है. डॉ. रॉबिंसन ने अंक 8 को प्रभावशील नेतृत्व एïवं व्यक्तित्व का कारक माना है. यही मत मार्गोरेट अर्नोल्ड का है. वे आगे लिखते हैं कि ह प्रबंध और कार्यकारी सामथ्र्य को प्रतिबिंबित करता है.
मूलांक 8 वाले व्यक्तियों का व्यक्तित्व प्रभावशाली होता है. ये बड़े गंभीर होते हैं. विपरीत परिस्थितियों में भी विचलित न होते हुए अपने कार्यो मे ंसंलग्र रहते हैं. आत्मप्रशंसा से दूर रहते हैं.ये अन्तमुर्खी होते हैं और सदैव अपने कार्यो में व्यस्त रहते हैं. इनकी बातों में बजन होता है. तथा इनके द्वारा कही गई बातें प्रामाणिक मानी जाती है. लोगों में इनके वचन का मूल्य होता है.
मूलांक 8 वाले व्यक्तियों में नेतृत्व क्षमता अच्छी होती है. ये दूसरों से काम कराना जानते हैं. किन्तु ये शक्ति एवं सत्ता के साथ काम कराते हैं.
मूलांक 8 वाले व्यक्ति कर्मठ होते हैं.ये कर्म को ही पूजा मानते हैं ये समय का मूल्य पहचानते हैं. और समय को व्यर्थ ही जाने नहीं देते. ये सदैव अपने कायर्ई में संलग्र रहते हैं. हँसी मजाक, गीत संगीत में इनकी रूचि कम होती है. ये एकान्त में रहना अधिक पसन्त करते हैं, इनका रहन सहन सरल रहता है. किन्तु इनके विचार उच्च होते हें. ये दिखावा पसन्द नहीं होते. शानो-शौकत से रहना इन्हें भाता नहीं है।
मूलांक 8 वाले व्यक्ति महत्वाकांक्षी होते हैं.
इनकी विचारधारा बड़ी उच्च होती है. ये प्रत्येक कार्य उच्चस्तर से करना चाहते हैं. य यदि नौकरी करते हैं तो उच्च पदाभिलाषी होते हैं. और यदि ये व्यापारी होते हैं तो व्यापार उच्च स्तर से करना चाहते हैं.
मूलांक 8 वाले व्यक्तियों की विचारधारा आध्यात्मिक के स्थान पर भौतिक होती है.ये जीवन को भौतिक दृष्टिï से देखते हैं. धर्म-अध्यात्म इत्यादि में इनकी अधिक रूचि नही होती है. ये धर्म को तार्किक दृष्टिï से देखना चाहते हैं. श्रद्धा का भाव इनमें कम होता है. यही कारण है कि ये मूर्ति पूजा में कम विश्वास करते हैं।
मूलांक 8 वाले व्यक्ति यद्यपि कर्मठ होते हैं. किन्तु ये कार्य मुख्य रूप से पैसा प्राप्त करने के लिये करते हैं. ये केवल वही र्का करते हैं जिसमें इन्हे पैसे की प्राप्ति होती है. इनका मुख्य  उद्देश्य धन कमाना होता है.
मूलांक 8 वाले व्यक्ति सनकी जैसे होते हैं. ये किसी भी कार्य को आरंभ  करते हैं, तो उसको पूरा करके ही दम लेते हैं. कार्य के पीछे ये भूत की तरह पड़ जाते हैं. यदि इनक ऊपर कोई उत्तरदायित्व को भली भांति पूरा करते हैं. ये उसे पूरा करने के लिए सोना , विश्राम करना, खाना पीना, इत्यादि सब कुछ छोड़ देते हैं. ये मित्रों, परिचितों एवं रिश्तेदारों से भी नही मिलते. अपनी इस आदत के कारण परिवार में तनाव रहता है.
मूलांक 8 वाले व्यक्ति मदिरापन , जुए और सट्टेबाजी की ओर शीघ्र ही उन्मुख हो जाते हैं. इनके संबंध में कुअवसर मिलते ही ये स्वयं को रोक नहीं पाते है।
मूलांक 8 वाले व्यक्तियों के जीवन में आकस्मिकता का प्रभाव अधिक मिलता है. मूलांक 4 की भांति इनके जीवन में घटने वाली अधिकतर अच्छी बुरी घटनाएं आकस्मिक ढंग़ से ही होती है. इनके आय और व्यय भी आकस्मिक ढंग से होते हैं. अत: ये लॉटरी, शेयर आदि व्यवसायों में भी लाभ उठाते हैं.
मूलांक 8 वाले व्यक्ति यद्यपि भाग्यशाली होते हैं. किन्तु इनका भाग्य  शनि प्रधान व्यवसायों में ही चमकता है. यही कारण है कि मूलांक 8 वाले कई व्यक्ति तो बहुत धनी और जीवन में अत्यन्त सफल होते हैं. वहीं दूसरी ओर मूलांक 8 वाले कई व्यक्ति विपन्नावस्था में भी मिल जाएंगे।
मूलांक 8 वाले व्यक्तियों के मित्र कम होते हैं. लेकिन अधिकतर मित्र विश्वासी होते हैं. इनके शत्रु भी होते है.ं मूलांक 8 वाले व्यक्ति मित्रों के लिए बहुत सहायक होते हैं. ये उनकी सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. दूसरी ओर शत्रुओं के लिए े बड़े ही निर्दयी होते हैं. शत्रुओं को नेस्तनाबूत करने के लिए ये कुछ भी कर सकते हैं.
मूलांक 8 वाले व्यक्ति सत्ता का दुरुपयोग करने वाले होते हैं. कई बारये व्यसनी,आलसी, नास्तिक, निर्दयी, निराश, चिंतित, रूखे, असहिष्णु, बदाम, कठोर नियंत्रण लगाने वाले इत्यादि होते हैं.
मूलांक 8 वाले व्यक्तियों के प्रेम संबंधों में प्राय: स्थायित्व का अभाव पाया जाता है. ये अपनी ओर से प्रेम के स्थायित्व के संबंध मेें उत्सुक नही होते हैं. इनकी प्रवृत्थि इसके प्रति उदासीन रहने की है ये प्रेम की अभिव्यक्ति शांतिपूर्ण तरीकों से करते हैं. और प्रेमी के पसन्दानुसार तकनीकों को अपना लेते हैं.
मूलांक 8 वाले व्यक्तियों को 8 मूलांक वाले व्यक्तियों के साथ विवाह करना चाहिए. इनका विवाह विवाहोपयुक्त आयु से कुछ अधिक आयु में होता है. विवाह में प्राय: माता पिता की सहमति होती है. मूलांक 8 वाले व्यक्तियों के प्रेम विवाहकम ही होते हैं. इनका जीवनसाथी गुणवान एïवं समर्पित भाव रखने वाला होता है.
मूलांक 8 वाले व्यक्तियों का दाम्पत्य जीवन औसत होता है. छोटी-छोटी बातों से दाम्पत्य जीवन में तनाव और कटुता आती है. मूलांक 8 वाले व्यक्ति की शीघ्र ही क्रोधित हो जाने की प्रवृत्ति तथा विवाहोपरान्त प्रेम-प्रसंगो के कारण दाम्पत्य जीवन में कटुता और तनाव आते हैं. आपसी समझ से ये कटुता और तनाव शीघ्र ही दूर हो जाते हैं. मूलांक 8 वाले व्यक्तियों के जीवन साथी का स्वास्थ्य प्राय: कमजोर रहता है.
जिन व्यक्तियों का मूलांक 8 है, उन्हें ऐसे व्यक्तियों से साझेदारी करनी चाहिए जिनका मूलांक 8 है अर्थात उनके लिए ऐसे व्यक्ति अच्छे साझेदार सिद्ध होंगे जिनका जन्म 8,17, और 26 तारीख को हुआ हो, मूलांक 8 वाले व्यक्ति को मूलांक 1 और 4 वाले व्यक्ति के साथ साझेदारी नहीं करनी चाहिए।
मूलांक 8 के लिए उपयुक्त व्यवसाय है : -
1. मशीनो्ं एवं लौह उपकरणों का निर्माण अथवा व्यापार का कार्य अथवा इस प्रकार के कार्यो मे संलग्र संस्थानों में नौकरी।
2. कोयला और लकड़ी से संबंधित व्यवसाय।
3. न्याय विभाग अथवा न्यायालयों में नौकरी, न्यायाधीश एवं वकील जैसे व्यवसाय तथा न्यायालय से संबधित अन्य कार्य।
4. पुलिस विभाग एवं जेल विभाग तथा अन्य सम्बद्ध विभागों में नौकरी अथवा इनसे सबंधित निजी कार्य।
5. लोहे की वस्तुएं, फर्नीचर, घड़ी, खेलकूद के समान, कृषि से संबंधित सामान आदि का उत्पादन एïवं व्यवसाय अथवा इनसे संबंधित संस्थानों में नौकरी।
6. स्थानीय स्वायत्त संस्थानों में नौकरी अथवा अन्य कोई पद निर्वाचन से प्राप्त करना.
7.खान विभाग, भूगर्भ विभाग आदि में नौकरी, खनिजों का व्यापार आदि।
8. खेलकूद एव शारीरिक परिश्रम (मजदूरी) से संबंधित कार्य।
9. ज्योतिष, धर्म, अध्यात्म एवं अन्य पराविद्याओं से संबंधित कार्य।
10. मुर्गी पालन, बागवानी जैसे कार्य।
11. विभिन्न प्रकार की ठेकेदारी।
12. विज्ञान, प्रयोगशाला, अनुसंधान एवं आविष्कार जैसे कार्य अथवा ऐसे कार्य करने वाले संस्थानों में नौकरी।
13.संगीत एवं शिक्षण सं संबंधित कार्य।
14. अस्थि रोग, दन्त रोग,उदर रोग, त्वचा रोग, श्वसन प्रणाली से संंबंधित रोग, नाक-कान गले के रोग, स्नायुतंत्र से संबंधित रोग आदि से संबंधित चिकित्सक अथवा इस प्रकार की चिकित्सा से संबंधित अन्य कार्य।
15. मैकेनिकल, माइन्स, सिविल इत्यादि विषयों मं इंजीनियरिंग अथवा निपुणता।
कीरो के अनुसार शनिवार, रविवार और सोमवार मूलांक 8 वाले व्यक्तियों के लिए अधिक शुभ वार होते हैं. इनके लिए शुभ तारीखें 8,17, और 26 है। इसके अतिरिक्त 4,13,22 और 31 तारीखें भी शुभ होती है. अंक 8वाले व्यक्तियों के लिए 4,8,13,17, 22, 26, 31, 35, 40, 44, 49, 53, 58, 62, 67, 71वें वर्ष शुभ होते हैं. यह एक साधारण नियम है. व्यावहारिक रूप से उनकी परीक्षा के उपरान्त ही कोई व्यक्ति अपने लिए शुभ वर्ष और दिन चुन सकता है. प्रत्येक व्यक्ति को अपने बीते जीवन के संबंध में यह विचार करना चाहिए कि उपर्युक्त में से कौन सा वर्ष और दिन उसके लिए अशुभ रहा है.उस वर्ष और दिन के मूलांक से संबंधित अन्य वर्ष और दिन भी उसके लिए शुभ नही माने जा सकते।
मूलांक 8 वाले व्यक्तियों के लिए 4 और 8 मूलांक वाले व्यक्तियों के साथ मित्रता करना शुभ रहता है।
मूलांक 8 का स्वामी ग्रह शनि है।अत: मूलांक 8 वाले व्यक्तियों को शनिदेव और हनुमान जी की उपासना करनी चाहिए। नित्य शनि चालीसा और हनुमान चालीसा का पाठ करना आपके लिए शुभ रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: