ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

बुधवार, 6 फ़रवरी 2019

हनुमानजी ने सूर्य को ग्रास बनाया यानी निगल लिया, क्या यह सत्य है ? आइए इस विषय पर आज चर्चा करें🙏🏼

*#हनुमानजी ने सूर्य को ग्रास बनाया यानी निगल लिया, क्या यह सत्य है ? आइए इस विषय पर आज चर्चा करें🙏🏼*

आज तक केवल एक ही वैज्ञानिक सूर्य तक पहुंच पाया...वे हैं अंजनी मां के पुत्र हनुमानजी महाराज अर्थात मारुति... हैं।
आध्यात्मिक तौर पर यह पौराणिक केवल सामान्य किसी बंदर का कथा-प्रसंग नहीं है। बल्कि सूर्य गायत्री हैं....उन्हें भजन वाले को वे *बिम्बा* फल के समान होकर उनमें अपना स्थान ग्रहण कर लेते हैं और तेजस्वी वर्चस्वी बना देते हैं।
*...लेकिन इससे छद्म प्रकाश से जीवित सत्ता को परेशानी होती है, सत्ता इंद्र है, वह अपना वर्चस्व टूटता देखती है तो वज्र प्रहार करती है...वज्र ऋषि सत्ता है, उसे कोई सहन नहीं कर सकता....ऋषि सत्ता इंद्र सत्ता के लिए सहज उपलब्ध होती है.....तब केवल वायु अर्थात प्राण का आयाम ही जीवन को सुरक्षित कर सकता है....यह वायु का वेग मां की चीत्कार पर ही रुकता है...मां कुंडलिनी है...वायु के रुकते ही सत्ता का अपराध सामने आ जाता है...तब ब्रह्म गायत्री मूर्च्छा विभेद करती है...उनसे साधन सिद्ध होता है और समस्त देव कवच हो जाते हैं....यह ब्राह्मण का शस्त्र है और यही शास्त्र.।*
उपरोक्त विषय हमने *आध्यात्मिक* संदर्भ में व्यक्त किया। अब उसे व्यावहारिक जीवन में देखा जाए तो हम *एलईडी* बल्व को ही *सूर्य* समझने की भूल कर बैठते हैं, जबकि *"सूर्य" गायत्री* है, *बिम्बाफल* ही *एलईडी बल्व* है।
-आचार्य पण्डित विनोद चौबे, संपादक- 'ज्योतिष का सूर्य' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका, शांतिनगर, भिलाई

कोई टिप्पणी नहीं: