ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

गुरुवार, 18 अगस्त 2011

मूहूर्त की क्या उपयोगिता


मूहूर्त की क्या उपयोगिता
मानव मात्र के दैनिक जीवन में प्राय: हर कार्य की सफलता के लिये बड़ी श्रद्धा और तत्परता से मुहूर्त का उपयोग किया जाता है. यही हमारा भारतीय धर्म है और ऋषियों की वाणी है. वेदशास्त्र पुराण का आदेश है। हम यदि मुहूर्त को मानते हैं तो बारीकी से उसका पालन भी करना चाहिये। यदि हम नही मानते तो जबरन मनाने की कोशिश कोई भी हमारे साथ नहीं कर सकता। जिस ऋषियों के वंश परंपरा में जिस माता पिता ने हमें जन्म दिया है,उसी माता पिता के बताये हुये मार्ग कोयदि हम भूल जाये अथवा आलस्य-प्रमाद वश पालन न करें तो हमारी उद्दण्डता होगी. बहुधा हम अपने पारिवारिक जीवन में पंडित जी से विवाह का मुहूर्त निकलवा लेते हैं. पंडित जी ने पर्याप्त गणना करके रात्रि 10 बजकर 42 मिनट पर पाणिग्रहण या हस्तमिलाप का उत्तम मुहूर्त मिलाया है. लेकिन अपने इष्ट-मित्र, रिश्तेदारों और पड़ोसियो को इकट्ठा करके कन्या पक्ष के दरवाजे पर रात 10 बजे बारात लेकर पहुंचते हैं मर्यादावश कन्या पक्ष बारातियों के स्वागत-सत्कार में रात्रि के बाहर एक बजे तक व्यस्त हो जाता है.
अब यहां उस विवाह मूहूर्त की क्या उपयोगिता सिद्ध हुई और विवाह के बाद परिणाम क्या होता है ? अत: दिग्भ्रमित समाज से प्रार्थना है कि मुहूर्तो के उपयोग में केवल दिखावापन तथा औपचारिकता का पूर्णत: त्याग करें और अपने हर कार्य के सुसम्पादन हेतु यदि मुहूर्त निकलवाते है तो उसका सही ढ़ंग से पालन भी करें. इस प्रकरण में हम कुछ आवश्यक मुहूर्त की जानकारी दे रहे हैं. स्वयं पंचांग में तलाश कीजिए। जिस तारीख को निर्देशित तिथि, वार, नक्षत्र, लग्न वगैरह सही ढंग से मिल जाये तो उसी समय अपने प्रयोजनीय कार्य का सम्पादन करें : -
1. नवीन वस्त्र धारण:तीनों उत्तरा, रोहिणी, पुष्य पुनर्वसु, रेवती, अश्विनी, हस्त, चित्रा, स्वाति, विशाखा, अनुराधा और धनिष्ठा, नक्षत्रों में मूंगा, सोना, हाथी दाँत की वस्तु धारण करना शुभ है। शनि, सोम और मंगलवार एवं 4,9,14 तिथि मना है।
2. ऋण देना व ऋण लेना- स्वाति पुनर्वसु, विशाखा, पुष्य, श्रवण, घनिष्ठा, शतभिषा, अश्विनी, मृगशिरा, रेवती चित्रा, अनुराधा नक्षत्र हो, पंचम-नवम में शुभ ग्रह, किन्तु आठवें में कोई ग्रह न हो और सोम, गुरु, शुक्रवार हो तो ऋण का लेन-देन कर सकते हैं.
3. सामान खरीदना-रिक्त तिथि न हो वार कोई भी हो, रेवती शतभिषा, अश्विनी, स्वाति, श्रवण और चित्रा नक्षत्र शुभ है।
4. सामान बेचना-रिक्ता तिथि न हो, तीनों पूर्वा, विशाखा, कृतिका, आश्लेषा और भरणी नक्षत्र अच्छे हैं. पर कुंछ हो तो अच्छा है
5. आरोग्य स्नान-शुक्र और सोमवार को छोड़कर अन्य वारों में और तीनो उत्तरा-रोहिणी को छोड़कर अन्य नक्षत्रों में तथा चर लग्न में स्नान शुभ है। लग्न से केन्द्र, त्रिकोण और ग्यारहवें में पापग्रह रहना शुभ है।
6. दुकान खोलना या बाजार लगाना-विशाखा, कृतिका, तीनो उत्तरा, रोहिणी, हस्त अश्विनी एवं पुष्य नक्षत्रों से रिक्ता, तिथि, मंगलवार और कुंभ लग्न छोड़कर शेष तिथि, वार और लग्न में दुकान खोलना व बाजार लगाना अच्छा है।
7. नौकरी-हस्त, अश्विनी, पुष्य, मृगशिरा, रेवती, चित्रा, अनुराधा नक्षत्रों में बुध, शुक्र, रवि और वृहस्पतिवार में तिथि कोई भी हो, तो ऐसे समय में नौकरी करना अच्छा है. परन्तु मालिक के नाम से योनि मैत्री-राशि और वर्ग मैत्री मिलान कराना आवश्यक है.
8. प्रथम ऋतुमती स्त्री स्नान-हस्त, स्वाति, अश्विनी, मृगशिरा अनुराधा, धनिष्ठा, ज्येष्ठा, तीनों उत्तरा व रोहिणी नक्षत्र में और शुभ तिथि तथा शुभ दिन में स्नान शुभ है। यदि मृगशिरा, रेवती, स्वाति, हस्त, अश्विनी और रोहिणी में स्नान करें तो शीघ्र गर्भ की स्थिति होती है।
9. प्रसूति का स्नान-रेवती, मृगशिरा, हस्त, स्वाति, अश्विनी, अनुराधा, तीनो उत्तरा और रोहिणी नक्षत्रों में तथा रवि, भौम और बृहस्पति को सन शभ है. आद्र्रा, पुनर्वसु, पुष्य,श्रवण, मधा, भरणी, मूल, विशाखा, कृत्तिका, चित्रा नक्षत्र, बुध, शनिवार, अष्टमी और षष्ठी और रिक्ता तिथि में प्रसूती स्नान शुभ नही है. शेष वारादिक में मध्यम है।
10. घर के किस तरफ कुँआ है, क्या फल देता है ?-घर के बीच में कुआँ बनाने से धन की हानि, ईशान कोण में पुष्टि, पूर्व में ऐश्वर्य वृद्धि, अग्नि कोण में पुत्र-नाश, दक्षिण में स्त्री नाश, नैऋत्य में गृहकर्ता की मृत्यु, परिश्रम में शुभ, वायव्य में शत्रु से पीड़ा और उत्तर, पूर्व पश्चिम तथा उत्तर पूर्व कोण पर कुआँ शुभ होता है.
11. यात्रा करने के मुहूर्त में योगिनी विचार-नवमी प्रतिपदा को योगिनी का वास पूर्व दिशा मे,ं एकादशी तीज को अग्नि कोण में, तेरह पंचमी को दक्षिण में, द्वादशी-चौथ को नेऋत्य दिशा में, षष्ठी चतुर्दशी को पश्चिम ें, पूर्णमासी-सप्तमी को वायव्य दिशा में, दशमी और दूज को उत्तर में और अष्टमी अमावस्या को ईशान कोण में योगिनी का वास रहता है. यात्रा में सन्मुख व दाहिने योगिनी अशुभ है। बायें और पीछे शुभ मानकर यात्रा करनी चाहिये।
12. चन्द्रमा वास ज्ञान-मेष, सिंह और धनु के चन्द्रमा का वास पूर्व दिशा में होता है. वृष-कन्या-मकर का चन्द्र दक्षिण में, मिथुन, तुला, कुंभ का चन्द्रवास पश्चिम में और कर्क-वृश्चिक-मीन का चन्द्र वास उत्तर में होता है.
13. चन्द्रमा का फल-यात्रा में सन्मुख चन्द्रमा हो तो अर्थ लाभ, दाहिने हो तो सुख सम्पदा पीछे हो तो शोक-सन्ताप, बायें हो तो धन का नाश होता है. चन्द्र विचार, योगिनी विचार और दिक्शूल विचार प्रत्येक महत्वपूर्ण यात्रा में अनिवार्य माना जाता है।
14. अग्नि-वास-जिस दिन हवन करना हो, उस दिन हवन समय की तिथि-संख्या में रव्यादिवार संख्या के योग में 1 जोड़कर 4 से भाग दें। शेष 0 या 3 बचे तो अग्नि का वास पृथ्वी में रहता है. तब हवन करना सुखदायक होता है. 1 बचे तो अग्नि देव स्वर्ग मे रहते हैं. उस दिन हवन करना प्राण नाशक होता है. 2 शेष बेच तो अग्नि का वास पाताल में रहता है. उस तिथि में हवन करने से धन का नाश होता है।
15. बही खाता लिखने का प्रारंभिक मुहूर्त-अश्विनी, रोहिणी, पुनर्वसु, पुष्य, तीनों उत्तरा, हस्त,चित्रा, अनुराधा, मूल, श्रवण, रेवती नक्षत्र के साथ रवि, सोम,बुध, गुरु, शुक्रवार 2,3,5,7,8,10,1,12,13,15 तिथियों हों तो चर लग्न एवं द्विस्वभाव लग्न में बही खाता(लेजर) लिखना आरंभ करना चाहिये। केन्द्र त्रिकण में शुभग्रह रहना ठीक है।
16. अर्जी-दावा दायर करने का मुहूर्त-भद्रा, वैधृति, व्यतीपात सहित रिक्त तिथि 4,9,14 मंगलवार, शनिवार को भरणी, कृतिका, आद्र्रा, आश्लेषा, मधा, पू.फा., विशाखा, ज्येष्ठा, पू.षा, धनिष्ठा, शतभिषा और पू.भा. नक्षत्र मिले तो चर लग्न में नालिश-अर्जी-दावा दायर करना चाहिये।                  पपपप

कोई टिप्पणी नहीं: