ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

शनिवार, 30 जून 2018

डॉक्टर डे

चौबेजी कहिन:- 'वैद्यराज नमस्तुभ्यम् यमराज सहोदरम्' को परिभाषित करने वाले डॉक्टर्स-डकैतों के बीहड़ों में है 'दूसरा भगवान' यानी 'डॉ.गोपीनाथ'🙏
1/7/2018
साथियों नमस्कार 🙏 आज 'चौबेजी कहिन' में 'डॉक्टर्स डे' पर आपको एक ऐसे डॉक्टर से परिचय कराता हूं जिन्हें 'गरीबों का मसीहा' और 'दूसरा भगवान' का दर्जा देती है भिलाई की जनता । वह शख्सियत हैं डॉ 'गोपीनाथ'🌹

आज 'डॉक्टर दिवस' है, आप सभी को बहुत बहुत बधाई, साथ ही भिलाई निवासी 'ग़रीबों का मसीहा' के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले हम सब के प्रेरणास्रोत आदरणीय डॉ. गोपीनाथ जी Gopinath Kandaswamy जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🌺🌹🌺 आपको ईश्वर ऐसी शक्ति प्रदान करते रहें की 'शताधिक वर्षों तक यूं ही गरीबों की सेवा करते रहें' 🙏🙏

वैसे तो डॉक्टर गोपीनाथ जी किसी सरकारी सम्मान के मोहताज नहीं हैं, क्योंकि उनको 'दूसरा भगवान' शब्द से भिलाई की आम जनता बहुत सम्मान देती है 🙏 किन्तु छत्तीसगढ़ सरकार को भी ऐसे डॉक्टरों को अलंकृत करना चाहिए 😊
श्री गोपीनाथ जी ऐसे चिकित्सक हैं जिन्होंने भिलाई के 'लालबहादुर शास्त्री चिकित्सालय'  को 'गरीबों की आशा' के रुप में प्रतिष्ठित किया, और आज सेवानिवृत्त होने के बावजूद आज भी गरीबों के चिकित्सा सेवा में लगे हुए हैं, इनको यहां की जनता दूसरे भगवान के सदृश सम्मान देती है 🙏
वाकई जब भी मैं इस महान शख्सियत डॉ गोपीनाथ जी के बारे में लिखता हूं तो मेरी आंखें नम हो जाती हैं, जीवन में कई घटनाएं ऐसी होती हैं जिसे कभी भूला नहीं जा सकता!🙏
हमारे पिता स्व.श्रीरामजी चौबे जी की तबीयत अचानक खराब हुई उनकी पीड़ा देखकर बेहद परेशान था, आप तो जानते ही हैं परेशान व्यक्ति को मंत्रणाओं की भरमार हो जाती है, मैं चिन्तित था, इसी दौरान मेरा एक डॉक्टर के वेश में एक 'शैतान' के यहां जाना हुआ, उसने कहा कि - अपने पिताजी को कल एडमिट कर दो, कल शाम को ऑपरेशन कर दूंगा मामूली सा 'व्रण' है ऑपरेट कर दूंगा ठीक हो जाएगा ...आप आज 7500/रु.जमा कर दीजिए ! मैंने सोचा जब ऑपरेशन ही कराना है तो एक बार डॉ गोपीनाथ जी से राय ले लेता हूं यह सोचकर डॉ गोपीनाथ जी को फोन किया लेकिन वह फोन रिसीव नहीं कर पाए, मैंने उनके सहयोगी श्री इन्द्रनील श्रीवास्तव Indraneel Srivastava जी को फोन किया उन्होंने कहा आप सेक्टर-2 क्लिनिक में आ जाईए डॉ गोपीनाथ जी आ ही रहे हैं, मैं सुपेला से सेक्टर-2 के लिए पिताजी को लेकर चल पड़ा तब तक डॉक्टर साहब का भी फोन आ गया, मैं जब वहां पहुंचा तो डॉ गोपीनाथ जी ने कहा कि- आपके पिताजी को यह सामान्य 'व्रण' नहीं है और ना ही इसका आप वगैर (वायएप्सी) जांच कराये, ऑपरेशन कराईए क्योंकि ऑपरेशन के बाद तेजी से कैंसर बहुत तेज़ी से फैल जायेगा! 😪
मैंने कहा - एक डॉक्टर तो कल ही ऑपरेशन करने का सुझाव दिया है, तब डॉक्टर गोपीनाथ जी मुस्कुराते हुए ऑपरेशन कराने से मना कर दिए!
जांच रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर गोपीनाथ जी के मित्र डॉ आर.पी. सिंह (सेक्टर9) सर्जन एवं डॉ.केकडे द्वारा इलाज हुआ, पिताजी तो बच नहीं पाये क्योंकि उनको प्रोस्टेश कैंसर अन्तिम स्टेज पर था और उनके उम्र के मुताबिक 'कीमो' भी नहीं दे सकते थे, अत: चार माह के बाद उनकी मृत्यु हुई!
साथियों, यदि पिताजीका ऑपरेशन करा दिया होता और डॉ गोपीनाथ जी से मुलाकात नहीं करता तो शायद पिताजी 15 दिन भी जीवित नहीं बच पाते ।
हालांकि हमने अपने पिताजी के जांच रिपोर्ट को हमने देश के कई कैंसर हॉस्पिटल के स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को भेजकर हर संभावनाओं को तलाशने की कोशिश की जिसमें कई हमारे शिष्यों ने सहयोग किया ! उस समय निवर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार में संसदीय सचिव (गृह,जेल एवं सहकारिता) श्री विजय बघेल Vijay Baghel जी ने भी अपने स्तर पर भारत के जाने माने डॉक्टरों की सलाह ली, परन्तु जो सलाह डॉक्टर गोपीनाथ जी ने दी वही सलाह सभी डॉक्टरों ने दी!
डॉ गोपीनाथ जी ने कभी भी 'रोगी' को 'ग्राहक' नहीं समझे जो भी उनसे करते बनता वह नि: स्वार्थ भाव से सही इलाज करते, और सटीक सलाह! सहज, सरल और उनका मिलनसार स्वभाव के धनी व्यक्तित्व डॉ. गोपीनाथ जी को महान शख्सियत बनाते हुए, ग़रीबों का मसीहा बनाता है और हजारों लोगों के लिए 'दूसरा भगवान' भी! तभी तो संयुक्त मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ राज्य बनने तक उनके सेवाकाल में कई सरकार आई और गई परन्तु कोई उनका ट्रांसफर नहीं कर पाया, जरा भी उनके ट्रांसफर की बात सुनाई देती आसपास के रहवासियों ने धरना प्रदर्शन करके डॉ गोपीनाथ जी का ट्रांसफर नहीं होने दिया।

ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब एक सरकारी डॉक्टर के प्रति आम लोगों का जुड़ाव हो! लेकिन दु:ख की बात यह है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने आजतक कोई 'शासकीय सम्मान' नहीं दिया, जबकि इनको 'शासकीय अलंकरण' दिया जाना चाहिए, ताकि इससे प्रेरित होकर छत्तीसगढ़ में 'शताधिक डॉ.गोपीनाथ' बन सकें🙏 ऐसे महापुरुष के बारे में जितना लिखा जाए कम है, आपको पुन: जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🌺🌹🌺🙏
- आचार्य पण्डित विनोद चौबे, संपादक- 'ज्योतिष का सूर्य'राष्ट्रीय मासिक पत्रिका शांतिनगर भिलाई, 9827198828

कोई टिप्पणी नहीं: