Mritak Chaitram Sahu |
मित्रों कल की एक घटना है हमारे घर से महज एक किलोमीटर दूर स्थिग्राम कुरूद में नाले के पास रोंगटे खड़ा कर देने वाला एक वाकया हुआ जो मैने कभी नहीं देखा वह वाकया आप लोग भी सुनेंगे तो दंग रह जायेंगे हुआ यूं की मैं ग्राम कुरूद के पास रूंगटा कालेज के पास एक वास्तु वीजीट पर गया हुआ था। मुझे एक परीचित व्यक्ति ने रोककर बताया महाराज जी प्रणाम ..क्या आप नहीं जानते हैं यहां एक अजीबो गरीब घटना हुयी है मैने कहा नही भाई इतना व्यस्त रहता हुं कि मुझे आस पास की घटनाओं के बारे में पता ही नहीं चल पाता ..खैर बताईए क्या हुआ ..उन्होंने बताया कि हमारे साथ चलिए और अपने आंखों से ही इस घटना को देखकर बताईए की वास्तवीक में यह है क्या मैं वहां पहुंचा जहां कूरूद गांव का निवासी चैतराम मरा पड़ा था। और शव के पास ही 11 सांप मृत मिले। इसके थोड़ी दूर ही एक सांड भी मरा मिला। इस दृश्य को देखने के लिए प्रत्यक्षदर्शीयों में मेरे अलावा आसपास के गांव से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।ग्रामिणों के बताये अनुसार चैतराम(75) गुरूवार सुबह 11 बजे खाना खाकर घर से घूमने-फिरने निकला था। वह शाम तक घर नहीं लौटा। इससे चिंतित उसके दामाद बरतिया ने उसकी तलाश शुरू कर दी। चैतराम अक्सर खेतों की ओर टहलने जाता था। यही सोचकर उसका दामाद भी खेतों की ओर चल पड़ा। थोड़ी दूर जाने के बाद उसे एक नाले में अपने ससुर का शव पड़ा दिखा। उसने तत्काल इसकी सूचना गांव आकर ग्रामीणों को दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक रात हो चुकी थी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने देखा कि चैतराम चित अवस्था में पड़ा है। उसके आसपास 11 सांप मरे पड़े हैं। सांपों को भरी निगाह से देखा तो दो सांप चैतराम के दाहिने हाथ को लपेटे थे। तीन सांप पैर को लपेटे थे। दो सांप शव के पीठ पर चल रहे थे। दो सांप वहीं मरे पड़े थे।सभी सांप पानी वाले लग रहे थे। घटना की सूचना तत्काल जामुल थाने को दी गई। मौके पर पहुंची, पुलिस ने शव को बाहर निकाला और जिला अस्पताल भेजा। फिलहाल मौत की वजह को खुलासा नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि पैर फिसलने की वजह से वृद्ध पानी में गिर गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई।
खैर ये बात हुयी पुलिसिया कार्वाही की लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि वहीं कुछ दूरी पर बैल के शव से मामला कुछ और लग रहा है।
शव के पास सांप मिलने की सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह बड़ी संख्या में आसपास के लोग घटना स्थल पर जुट गए। यहां थोड़ी दूर पर ही एक बैल भी मरा मिला। कुछ लोग 11 सांप को 11-11-11 के अजब संयोग से जोड़कर देखने लगे, तो कुछ लोग इसे दैवीय घटना मानकर पूजा-पाठ में उतारू हो गए। पुलिस ने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।चैतराम पिता नंदलाल के शव के साथ ही सांप व गाय के मृत हालत में पाए जाने के बाद से अटकलों का दौर शुरू हो गया है।11,11,11,11.11.11.और रात्रि 11 बजे वह घर से निकला था यह एक अजब संयोग के अलावा गुरुवार को कार्तिक पूर्णिमा होने की वजह से लोग घटना को तंत्र-मंत्र से जोड़ कर देख रहे हैं। शुक्रवार को घटनास्थल पर नारियल व अगरबत्ती भी दिखे। इसे देखने से लग रहा है कि किसी ने वहां पूजा-पाठ भी की है दोस्तों यह तो भारत है उसमें भी छत्तीसगढ़ के लोग और भी आस्थावान होते हैं तो भला चैतराम के शव को क्यों नहीं पूजा जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें