राशि-चक्र वृष राशि और उनका व्यक्तित्व
ज्योतिषाचार्य पं.विनोद चौबे, 09827198828, भिलाई, दुर्ग (छ.ग.)
मित्रों कल मैने मेष राशि के स्वभाव एवं कारक्तव के बारे में चर्चा की थी। आज उसी क्रम में वृषभ राशि की चर्चा करूंगा, तो आईए वृषभ राशि को समझने का प्रयास करते हैं...
वृषभ राशि में उत्पन्न जातक सुन्दर, दर्शनीय व्यक्तित्व का धनी होता है ! विशिष्ट प्रभाव वाला व भरे हुए व बड़े मुखमंडल वाला व्यक्ति होता है . वृषभ राशि का स्वामी शुक्र ऐश्वर्यशाली व विलासपूर्ण ग्रह है ढ्ढ इस राशि वाले जातक प्राय: गौरवर्ण के, दिखने में सुन्दर व आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं . इस राशि का चिन्ह वृषभ (बिना जोता हुआ बैल) होने से पुष्ट शरीर, मस्त चाल, मजबूत जंघाए, बैल के समान नेत्र, स्वाभिमानी एवं स्वछंद विचरण एवं शीतल स्वभाव इनकी प्रमुख विशेषता कही जा सकती है .
सामान्यतया वृषभ राशि में उत्पन्न जातक सुन्दर, उदार तथा सहिष्णु स्वभाव के होते हैं . उनकी वाणी में भी मधुरता का भाव विद्यमान रहता है. साथ ही व्यक्तित्व भी आकर्षक होता है तथ अन्य जनों को प्रभावित करने में समर्थ रहते हैं . ये अत्यधिक परिश्रमी जातक होते हैं . जिससे जीवन में उन्नति मार्ग प्रशस्त करने तथा सुख, ऐश्वर्य एवं वैभव अर्जित करने में वे प्राय: सफल रहते हैं .शांति एवं सहिष्णुता के साथ इनमें साहस तथा पराक्रम का बी हव भी विद्यमान रहता है .
आप अपनी योग्यता एवं परिश्रम से किसी उच्च पद या समाज में प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त करेंगे, साथ ही अपने सदगुणों के द्वारा श्रेष्ठ जनों को संतुष्ट करने में सफल होंगे . आप एक विद्वान पुरुष होंगे तथा विभिन्न कला, साहित्य एवं संगीत का उचित ज्ञान रहेगा, इस क्षेत्र में आपको प्रसिद्धि भी प्राप्त होगी .आप एक बुद्धिमान पुरुष होंगे, आपके कार्यकलापों पर बुद्धिमता की स्पष्ट छाप होगी .
धर्म के प्रति आप श्रद्धालु रहेंगे तथा अवसरानुकूल धार्मिक अनुष्ठानों तथा कार्यकलापों को सम्पन्न करेंगे .आप समाज सेवा के लिए भी उद्यत रहेंगे ढ्ढ आपकी प्रवृत्ति सात्त्विक होगी तथा विचार उत्तम होंगे ! इसके अतिरिक्त कई शास्त्रों का आपको ज्ञान होगा जिससे आपको सामाजिक मान प्रतिष्ठा तथा प्रसिद्धि प्राप्त होगी ! प्रसन्नतापूर्वक आपका जीवन व्यतीत होगा .
यह राशि भूमि तत्त्व प्रधान है, इसलिए ऐसे जातक मशीनरी व भूमि संबंधी कारोबार में विशेष रूचि लेते देखे गए हैं ! इनमें इच्छाशक्ति बड़ी प्रबल होती है ढ्ढ ये बड़े धैर्यवान होते हैं इनकी उन्नति प्राय: धीमी गति से होती है ! आप स्त्री सूचक राशि वाले हैं, वृषभ राशि अर्द्धजल राशि भी कहलाती है इसलिए गायन, नृत्यकला, सिनेमा तथा अभिनेता व अभिनेत्रियों के प्रति आपका झुकाव कुछ विशेष रहेगा ! यदि आपका जन्म "कृतिका नक्षत्र" में है तो आप खूबसूरत व्यक्ति हैं ! विपरीत लिंगी के प्रति आप शीघ्र ही आकर्षित हो जाएंगे !
आपका स्वभाव स्वार्थी है अर्थात आप अपने कार्य के प्रति पूर्णरूपेण सजग व सचेत रहेंगे ! आप कोरी भावनाओं में बह जाने वाले व्यक्ति नहीं हैं ढ्ढ आप कर्मठ कार्यकर्त्ता एवं स्पष्टवादी हैं ! राजनीति- सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भाग लेने से आपको राजनीतिक सफलता शीघ्र मिल सकती है ढ्ढ आपको बहुमूल्य जायदाद औरों द्वारा प्राप्त हो सकती है .
प्राय: वृषभ राशि वाले जातक की व्यापार में ज्यादा रूचि रहती है, ऐसे जातक कुशल व्यापारी होते देखे गए हैं ढ्ढ नित नई वेशभूषा पहनने व सुन्दर ढंग से अलंकृत रहने का शौक इनको कुछ विशेष ही होता है ! ये श्रृंगार प्रिय तथा कला में रूचि लेने वाले व्यक्ति होते हैं ! उत्तम भोजन व मिष्ठान के शौकीन होते हुए खुशबूदार वस्तुओं के बड़े रसिक होते हैं ! कला की कद्र करना तथा किसी भी व्यक्ति के गुण- अवगुण को परखने की कला इनमें खूब होती है ! वस्तु की बारीकी को पकडऩा व कार्य की गहराई में उतरना इनकी मौलिक विशेषता कही जा सकती है .
यदि आपका जन्म वृषभ राशि "कृतिका नक्षत्र" के अंतिम तीन चरण (ई, उ, ए) में है तो आपका जन्म 6 वर्ष की सूर्य की महादशा में हुआ है ! आपकी योनि- मेढ़ा, गण- राक्षस, वर्ण- वैश्य, हंसक- भूमि, नाड़ी- अन्त्य, वर्ग- गरुड़, युजा- पूर्व, पाया- सुवर्ण, वैश्य- चतुष्पद है ! इस नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति तुनक मिजाज वाला, सुन्दर एवं कठोर परिश्रमी होता है !
यदि आपका जन्म वृषभ राशि "रोहिणी नक्षत्र" (ओ, वा, वी, वू ) में है तो आपका जन्म 10 वर्ष की चन्द्रमा की महादशा में हुआ है ! आपकी योनि- सर्प, गण- मनुष्य, वर्ण- वैश्य, हंसक- भूमि, नाड़ी- अन्त्य, वैश्य- चतुष्पद, प्रथम चरण में वर्ग- गरुड़, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ चरण में वर्ग- हिरण, युजा- पूर्व, पाया- सुवर्ण, है ! इस नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति अति बुद्धिशाली, ऐश्वर्यपूर्ण जीवन जीने वाला, भोगी एवं योगी दोनों गुणों से सम्पन्न होता है .
यदि आपका जन्म वृषभ राशि "मृगशिरा नक्षत्र" के प्रथम दो चरणों (वे, वो) में है तो आपका जन्म 7 वर्ष की मंगल की महादशा में हुआ है ! आपकी योनि- सर्प, गण- देव, वर्ण- वैश्य, युजा- पूर्व, हंसक- भूमि, नाड़ी- मध्य, पाया- सुवर्ण, वैश्य- चतुष्पद एवं वर्ग- हिरण है !
इस नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति अधैर्यशाली, आक्रामक, युद्ध कला में प्रवीण, उत्साही खिलाडी होता है तथा धाम कमाने के मामले में सदैव सफल होता है.
2012 राशि-फल
वृष: (इ, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृषभ जनवरी राशिफल- कुछ तो खास होने वाला है इस महीने में. राजनीति में दिलचस्पी एक ऊंचा मकाम दिलाएगी. प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, साहित्य संगीत में दिलचस्पी का फायदा होगा. सेहत का ख्याल रखें. महीने के पूर्वाद्ध में खर्चे अधिक होंगे, जिससे धन संचय में परेशानी आएगी. चांदी के लोटे मे बहती नदी का जल भर कर रखने से फायदा होगा.
वृषभ फरवरी राशिफल- यह मास गोचर ग्रह के अनुसार मध्यम फल वाला दृष्ट गोचर हो रहा है, ललित कलाओ में रुचि बढेगी , मेहमान के आने से खुशी मिलेगी. सोचा हुआ काम कठिनाई से बनेगा, अधिकारी की घनिष्टता त्याग दें .आजीविका के क्षेत्र में कार्य रत व्यक्तिओं को अपने सहयोगियों के साथ तालमेल आदि बनाने की आवश्यकता रहेगी, आप अपने पराक्रम से स्थिति को सकरात्मक बनाने में सफल होंगे.
वृषभ मार्च राशिफल- परिवारजनों के सहयोग से जीवन में खुशियां आएंगी. धन के अपव्यय से बचें. बाहर घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी. प्रेम संबंध मजबूत होगी. व्यापार में लाभ एवम उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे.
वृषभ अप्रेल राशिफल- तैयार रहिए, किस्मत आपके दरवाजे पर दस्तक देने को है. नौकरी में तरक्की और व्यापार में बढ़ोत्तरी के योग हैं. घूमने-फिरने का अवसर मिलेगा, लेकिन यह थकान भरा होगा. अच्छे समाचार से मन खुश होगा. विद्यार्थी वर्ग को एकाग्रचित होने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
वृषभ मई राशिफल- यह महीना आपके लिए मोटे तौर पर ठीक-ठाक रहेगा. व्यापार में नये आइडिया से फायदा होगा. भावुक होना अच्छा है, लेकिन अधिक भावुकता से बचें. सुख और धन लाभ के संकेत. जोडों के दर्द या शल्य चिकित्सा हो सकती है नौकरी व्यव्साय मे परिवर्तन के चलते घर से दूर रहना पड सकता है.
वृषभ जून राशिफल- वक्त की मांग है कि आप सावधानी बरतें. यात्रा करने से पहले इष्ट का स्मरण जरूर करें. वाहन चलाते समय सावधानी आवश्यक है. खान-पान पर नजर रखें. कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
वृषभ जुलाई राशिफल- इच्छित लाभ की खुशी होगी. कॉम्पीटिशन में रिजल्ट आपको प्रसन्नता देगा. स्त्री स्वास्थ्य की चिंता करें. कार्यभार में इजाफा होगा. नौकरी में आपकी तरक्की संभव है. तबीयत भी कुछ नरम रहेगी. विद्यार्थी वर्ग के लिए अच्छी खबर हैं.
वृषभ अगस्त राशिफल- आपके जीवन में नये उत्साह और रंग आने वाला है. भाई-बहनों का सहयोग जीवन में नयी खुशियां लेकर आएगा. व्यापार में नयी कामयाबी और तरक्की मिलेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. नौकरीपेशा लोगों के जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे.
वृषभ सितम्बर राशिफल- मौसम की मार आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है. दूर के रिश्तेदार आपके यहां आ सकते हैं. आपकी जरा सी लापरवाही आपको काफी नुकसान पहुंचा सकती है. लॉटरी से फायदा हो सकता है.
वृषभ अक्टूबर राशिफल- सावधान रहें, कोई आपके खिलाफ साजिश कर रहा है. जरा सी चूक आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है. किसी मांगलिक कार्यक्रम का योग बन रहा है. सकारात्मक माहौल बना रहेगा. मेहनत काफी करनी पड़ सकती है. हां, उसके मुताबिक नतीजे भी मिलेगे.
वृषभ नबम्बर राशिफल- ग्रह कुल मिलाकर आपके साथ हैं. कामकाजी जीवन में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिलेगा. किसी काम को जल्दबाजी करने से बचें, वरना नुकसान आपका ही है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. बेकार की बहस में न पड़ें. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. खर्च पर काबू रखने की जरूरत है.
वृषभ दिसम्बर राशिफल- इस महीने तरक्की होने का योग है. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. नयी खरीददारी के लिए भी समय माकूल है. नए लाभकारी संबंध बनेंगे. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. वैवाहिक जीवन में कुछ खट्टा, कुछ मीठा रहेगा. विद्यार्थी वर्ग को बेहद मेहनत करने की जरूरत है.
ज्योतिषाचार्य पं.विनोद चौबे, 09827198828, भिलाई, दुर्ग (छ.ग.)
ज्योतिषाचार्य पं.विनोद चौबे, 09827198828, भिलाई, दुर्ग (छ.ग.)
मित्रों कल मैने मेष राशि के स्वभाव एवं कारक्तव के बारे में चर्चा की थी। आज उसी क्रम में वृषभ राशि की चर्चा करूंगा, तो आईए वृषभ राशि को समझने का प्रयास करते हैं...
वृषभ राशि में उत्पन्न जातक सुन्दर, दर्शनीय व्यक्तित्व का धनी होता है ! विशिष्ट प्रभाव वाला व भरे हुए व बड़े मुखमंडल वाला व्यक्ति होता है . वृषभ राशि का स्वामी शुक्र ऐश्वर्यशाली व विलासपूर्ण ग्रह है ढ्ढ इस राशि वाले जातक प्राय: गौरवर्ण के, दिखने में सुन्दर व आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं . इस राशि का चिन्ह वृषभ (बिना जोता हुआ बैल) होने से पुष्ट शरीर, मस्त चाल, मजबूत जंघाए, बैल के समान नेत्र, स्वाभिमानी एवं स्वछंद विचरण एवं शीतल स्वभाव इनकी प्रमुख विशेषता कही जा सकती है .
सामान्यतया वृषभ राशि में उत्पन्न जातक सुन्दर, उदार तथा सहिष्णु स्वभाव के होते हैं . उनकी वाणी में भी मधुरता का भाव विद्यमान रहता है. साथ ही व्यक्तित्व भी आकर्षक होता है तथ अन्य जनों को प्रभावित करने में समर्थ रहते हैं . ये अत्यधिक परिश्रमी जातक होते हैं . जिससे जीवन में उन्नति मार्ग प्रशस्त करने तथा सुख, ऐश्वर्य एवं वैभव अर्जित करने में वे प्राय: सफल रहते हैं .शांति एवं सहिष्णुता के साथ इनमें साहस तथा पराक्रम का बी हव भी विद्यमान रहता है .
आप अपनी योग्यता एवं परिश्रम से किसी उच्च पद या समाज में प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त करेंगे, साथ ही अपने सदगुणों के द्वारा श्रेष्ठ जनों को संतुष्ट करने में सफल होंगे . आप एक विद्वान पुरुष होंगे तथा विभिन्न कला, साहित्य एवं संगीत का उचित ज्ञान रहेगा, इस क्षेत्र में आपको प्रसिद्धि भी प्राप्त होगी .आप एक बुद्धिमान पुरुष होंगे, आपके कार्यकलापों पर बुद्धिमता की स्पष्ट छाप होगी .
धर्म के प्रति आप श्रद्धालु रहेंगे तथा अवसरानुकूल धार्मिक अनुष्ठानों तथा कार्यकलापों को सम्पन्न करेंगे .आप समाज सेवा के लिए भी उद्यत रहेंगे ढ्ढ आपकी प्रवृत्ति सात्त्विक होगी तथा विचार उत्तम होंगे ! इसके अतिरिक्त कई शास्त्रों का आपको ज्ञान होगा जिससे आपको सामाजिक मान प्रतिष्ठा तथा प्रसिद्धि प्राप्त होगी ! प्रसन्नतापूर्वक आपका जीवन व्यतीत होगा .
यह राशि भूमि तत्त्व प्रधान है, इसलिए ऐसे जातक मशीनरी व भूमि संबंधी कारोबार में विशेष रूचि लेते देखे गए हैं ! इनमें इच्छाशक्ति बड़ी प्रबल होती है ढ्ढ ये बड़े धैर्यवान होते हैं इनकी उन्नति प्राय: धीमी गति से होती है ! आप स्त्री सूचक राशि वाले हैं, वृषभ राशि अर्द्धजल राशि भी कहलाती है इसलिए गायन, नृत्यकला, सिनेमा तथा अभिनेता व अभिनेत्रियों के प्रति आपका झुकाव कुछ विशेष रहेगा ! यदि आपका जन्म "कृतिका नक्षत्र" में है तो आप खूबसूरत व्यक्ति हैं ! विपरीत लिंगी के प्रति आप शीघ्र ही आकर्षित हो जाएंगे !
आपका स्वभाव स्वार्थी है अर्थात आप अपने कार्य के प्रति पूर्णरूपेण सजग व सचेत रहेंगे ! आप कोरी भावनाओं में बह जाने वाले व्यक्ति नहीं हैं ढ्ढ आप कर्मठ कार्यकर्त्ता एवं स्पष्टवादी हैं ! राजनीति- सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भाग लेने से आपको राजनीतिक सफलता शीघ्र मिल सकती है ढ्ढ आपको बहुमूल्य जायदाद औरों द्वारा प्राप्त हो सकती है .
प्राय: वृषभ राशि वाले जातक की व्यापार में ज्यादा रूचि रहती है, ऐसे जातक कुशल व्यापारी होते देखे गए हैं ढ्ढ नित नई वेशभूषा पहनने व सुन्दर ढंग से अलंकृत रहने का शौक इनको कुछ विशेष ही होता है ! ये श्रृंगार प्रिय तथा कला में रूचि लेने वाले व्यक्ति होते हैं ! उत्तम भोजन व मिष्ठान के शौकीन होते हुए खुशबूदार वस्तुओं के बड़े रसिक होते हैं ! कला की कद्र करना तथा किसी भी व्यक्ति के गुण- अवगुण को परखने की कला इनमें खूब होती है ! वस्तु की बारीकी को पकडऩा व कार्य की गहराई में उतरना इनकी मौलिक विशेषता कही जा सकती है .
यदि आपका जन्म वृषभ राशि "कृतिका नक्षत्र" के अंतिम तीन चरण (ई, उ, ए) में है तो आपका जन्म 6 वर्ष की सूर्य की महादशा में हुआ है ! आपकी योनि- मेढ़ा, गण- राक्षस, वर्ण- वैश्य, हंसक- भूमि, नाड़ी- अन्त्य, वर्ग- गरुड़, युजा- पूर्व, पाया- सुवर्ण, वैश्य- चतुष्पद है ! इस नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति तुनक मिजाज वाला, सुन्दर एवं कठोर परिश्रमी होता है !
यदि आपका जन्म वृषभ राशि "रोहिणी नक्षत्र" (ओ, वा, वी, वू ) में है तो आपका जन्म 10 वर्ष की चन्द्रमा की महादशा में हुआ है ! आपकी योनि- सर्प, गण- मनुष्य, वर्ण- वैश्य, हंसक- भूमि, नाड़ी- अन्त्य, वैश्य- चतुष्पद, प्रथम चरण में वर्ग- गरुड़, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ चरण में वर्ग- हिरण, युजा- पूर्व, पाया- सुवर्ण, है ! इस नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति अति बुद्धिशाली, ऐश्वर्यपूर्ण जीवन जीने वाला, भोगी एवं योगी दोनों गुणों से सम्पन्न होता है .
यदि आपका जन्म वृषभ राशि "मृगशिरा नक्षत्र" के प्रथम दो चरणों (वे, वो) में है तो आपका जन्म 7 वर्ष की मंगल की महादशा में हुआ है ! आपकी योनि- सर्प, गण- देव, वर्ण- वैश्य, युजा- पूर्व, हंसक- भूमि, नाड़ी- मध्य, पाया- सुवर्ण, वैश्य- चतुष्पद एवं वर्ग- हिरण है !
इस नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति अधैर्यशाली, आक्रामक, युद्ध कला में प्रवीण, उत्साही खिलाडी होता है तथा धाम कमाने के मामले में सदैव सफल होता है.
2012 राशि-फल
वृष: (इ, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृषभ जनवरी राशिफल- कुछ तो खास होने वाला है इस महीने में. राजनीति में दिलचस्पी एक ऊंचा मकाम दिलाएगी. प्रतियोगिता में सफलता मिलेगी, साहित्य संगीत में दिलचस्पी का फायदा होगा. सेहत का ख्याल रखें. महीने के पूर्वाद्ध में खर्चे अधिक होंगे, जिससे धन संचय में परेशानी आएगी. चांदी के लोटे मे बहती नदी का जल भर कर रखने से फायदा होगा.
वृषभ फरवरी राशिफल- यह मास गोचर ग्रह के अनुसार मध्यम फल वाला दृष्ट गोचर हो रहा है, ललित कलाओ में रुचि बढेगी , मेहमान के आने से खुशी मिलेगी. सोचा हुआ काम कठिनाई से बनेगा, अधिकारी की घनिष्टता त्याग दें .आजीविका के क्षेत्र में कार्य रत व्यक्तिओं को अपने सहयोगियों के साथ तालमेल आदि बनाने की आवश्यकता रहेगी, आप अपने पराक्रम से स्थिति को सकरात्मक बनाने में सफल होंगे.
वृषभ मार्च राशिफल- परिवारजनों के सहयोग से जीवन में खुशियां आएंगी. धन के अपव्यय से बचें. बाहर घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों की पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी. प्रेम संबंध मजबूत होगी. व्यापार में लाभ एवम उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे.
वृषभ अप्रेल राशिफल- तैयार रहिए, किस्मत आपके दरवाजे पर दस्तक देने को है. नौकरी में तरक्की और व्यापार में बढ़ोत्तरी के योग हैं. घूमने-फिरने का अवसर मिलेगा, लेकिन यह थकान भरा होगा. अच्छे समाचार से मन खुश होगा. विद्यार्थी वर्ग को एकाग्रचित होने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी.
वृषभ मई राशिफल- यह महीना आपके लिए मोटे तौर पर ठीक-ठाक रहेगा. व्यापार में नये आइडिया से फायदा होगा. भावुक होना अच्छा है, लेकिन अधिक भावुकता से बचें. सुख और धन लाभ के संकेत. जोडों के दर्द या शल्य चिकित्सा हो सकती है नौकरी व्यव्साय मे परिवर्तन के चलते घर से दूर रहना पड सकता है.
वृषभ जून राशिफल- वक्त की मांग है कि आप सावधानी बरतें. यात्रा करने से पहले इष्ट का स्मरण जरूर करें. वाहन चलाते समय सावधानी आवश्यक है. खान-पान पर नजर रखें. कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
वृषभ जुलाई राशिफल- इच्छित लाभ की खुशी होगी. कॉम्पीटिशन में रिजल्ट आपको प्रसन्नता देगा. स्त्री स्वास्थ्य की चिंता करें. कार्यभार में इजाफा होगा. नौकरी में आपकी तरक्की संभव है. तबीयत भी कुछ नरम रहेगी. विद्यार्थी वर्ग के लिए अच्छी खबर हैं.
वृषभ अगस्त राशिफल- आपके जीवन में नये उत्साह और रंग आने वाला है. भाई-बहनों का सहयोग जीवन में नयी खुशियां लेकर आएगा. व्यापार में नयी कामयाबी और तरक्की मिलेगी. रुके हुए काम पूरे होंगे. नौकरीपेशा लोगों के जीवन में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे.
वृषभ सितम्बर राशिफल- मौसम की मार आपके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा सकती है. दूर के रिश्तेदार आपके यहां आ सकते हैं. आपकी जरा सी लापरवाही आपको काफी नुकसान पहुंचा सकती है. लॉटरी से फायदा हो सकता है.
वृषभ अक्टूबर राशिफल- सावधान रहें, कोई आपके खिलाफ साजिश कर रहा है. जरा सी चूक आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है. किसी मांगलिक कार्यक्रम का योग बन रहा है. सकारात्मक माहौल बना रहेगा. मेहनत काफी करनी पड़ सकती है. हां, उसके मुताबिक नतीजे भी मिलेगे.
वृषभ नबम्बर राशिफल- ग्रह कुल मिलाकर आपके साथ हैं. कामकाजी जीवन में उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिलेगा. किसी काम को जल्दबाजी करने से बचें, वरना नुकसान आपका ही है. अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. बेकार की बहस में न पड़ें. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. खर्च पर काबू रखने की जरूरत है.
वृषभ दिसम्बर राशिफल- इस महीने तरक्की होने का योग है. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. नयी खरीददारी के लिए भी समय माकूल है. नए लाभकारी संबंध बनेंगे. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. वैवाहिक जीवन में कुछ खट्टा, कुछ मीठा रहेगा. विद्यार्थी वर्ग को बेहद मेहनत करने की जरूरत है.
ज्योतिषाचार्य पं.विनोद चौबे, 09827198828, भिलाई, दुर्ग (छ.ग.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें