ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

रविवार, 11 दिसंबर 2011

फिल्म अभिनेता बनाने में अहम भूमिका है शुक्र और मंगल की।


 आज प्राय: नवयुवक एवं नवयुवतीयों के मन में एक प्रश्न उठता है कि- आखिरकार अभिनय की दूनिया में हाथ आजमाना है तो मुंबई ही क्यों जाना पड़ता है ? ऐसा सोचना भी गलत नहीं है क्योंकि देश के विभिन्न स्थानों पर अभिनय व कला को निखारने के लिए तमाम इंस्टीट्यूट जरूर हैं लेकीन आज तक कला-अभिनय के क्षेत्र में बड़ा नाम केवल मुंबई ने ही दिया है, या यूं कहा जाय कि कला एवं अभिनय की नगरी है मुंबई। आईए इस रोचक तथ्य की ज्योतिषिय विश्लेषण कर जानने का प्रयास किया जाय कि कला एवं अभिनय की नगरी क्यों है मुंबई?
नोटः हमारे किसी भी लेख को कापी करना दण्डनीय अपराध है ऐसा करने पर उचित कार्यवायी करने को मजबूर हो जाऊंगा। समाचार पत्र पत्रिकाएं हमसे अनुमती लेकर प्रकाशित कर सकते हैं....

प्रिय पाठकों,
जब मैने इस विषय पर दर्जनों फिल्मी सितारों की कुंडलियों का विश्लेषण किया तो हमें ऐसा प्रतीत हुआ कि मानो मंगल और शुक्र इन दोनों ग्रहों का प्रकट्य मुंबई में ही हुआ है। कई महासितारों, सुपरस्टारों की जन्म पत्रिकाओं में मंगल पर शुक्र का प्रभाव अवश्य मिलता है, चाहे यह प्रभाव राशिगत हो अथवा नक्षत्रगत। ये महासितारे किसी वृक्ष या लताकुंज के आस-पास मधुर गीत ही नहीं गुनगुनाते अपितु ये स्कूल से, पढ़ाई से जी चुराकर आने वाले बच्चों को भी अपने थियेटर में आने को अभिप्रेरित करते हैं। हेलन और बिन्दु की अपेक्षा कोयल स्कूली बच्चाो को अधिक प्रेरित और आह्लादित करती है। ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे
केवल स्त्री सितारों ने ही नहीं, पुरूष सितारों ने भी थियेटरों के विकास में स्वर्णिम इतिहास रचा है। लोग ऐसे महान सितारों की झलक पाने और उनके स्पर्श को आतुर रहते हैं। कई महान सितारों की तस्वीरें तो शयन कक्षों से हटकर पूजाकक्षों, निज मंदिरों में चली गई। एक वाकया भिलाई नगर की है जहां पान-ठेला संचालक द्वारा अमिताभ बच्चन के  प्रत्येक जन्मदिन पर विधीवत केक काटकर जन्म दिन मनाता है। ऐसा उदाहरण लाखों में है आये दिन प्रशंसकों द्वारा अपने-अपने पसंदीदा अभिनेता और अभिनेस्त्रीयों के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया जाता है। इसी क्रम में लगभग चार दशक पहले के सितारों का एक समूह जैसे साधना, नूतन, नरगिस, मुमताज, हेमा मालिनी, वहीदा रहमान, मधुबाला, शर्मिला आदि नये जमाने की दुनिया की मल्लिकाएँ थीं और उनके जमाने में उनका कोई समकक्षी नहीं था। एक ओर साधना ने बालों की विशिष्ट शैली में कटिंग कराकर नये फैशन को जन्म दिया तो वहीं दूसरी ओर देव आनंद का गले का लाल रूमाल एक सदाबहार पसंद थी। स्त्री और पुरूष सितारों में लेशमात्र भेद नहीं था।
ज्योतिषीय दृष्टिकोण से विश्लेषण करने पर हम पाते हैं कि इन सितारों की जन्मपत्रिकाओं में मंगल और शुक्र की, उन पर असीम कृपा बनी हुई है और इनमें कुछ समानताएँ दृष्टिगोचर होती हैं। जैसे कि मंगल ने शुक्र की राशि अथवा शुक्र के नक्षत्र में स्थित होकर ऐसी प्रतिभाओं को जन्म दिया कि उन्होंने आ$जादी के बाद इस देश के युवावर्ग के सपनों की हसीन दुनिया को उनके यथार्थ जीवन में उतारने का करिश्मा कर दिखाया। सितारों के इन नये कारनामों से पीढ़ी-दर-पीढ़ी विचारों में अन्तर बढ़ता गया क्योंकि संगीत साम्राज्ञी लता, आशा, सुरैया, बेगम अख्तर, गीता दत्त और पुरूष फनकारों में रफी, महेन्द्र कपूर, मन्ना डे, मुकेश, हेमंत कुमार और किशोर कुमार आदि ने अपने संगीत का जादुई असर युवावर्ग की रग-रग में उतार दिया और उस जमाने में सभी पिता और उनके नवोदित युवा बच्चों में प्रतिदिन यही विवाद का कारण बन जाता था कि माता-पिता भजन पसंद करते थे, वहीं बच्चो नये संगीत के दीवाने बन गये थे। वहीं आज-कल अभिनेताओं की तो एक बड़ी फौज तैयार जरूर हो गयी है लेकिन बादशाहत तो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के अलावा शाहरूख खान, सन्नी देओल, आमिर खान, अक्षय कुमार सहित गोविन्दा और सलमान खान जैसे ही अभिनेताओं ने भारी उपलब्धी हाशिल की है।
यही कारण रहा कि मुंबई में युवा वर्ग की रोमांटिक हीरो बनने की उत्कृष्ट इच्छा और जमीन पर रहकर कुछ कर गुजरने के जोश ने मुंबई को रातोंरात हॉलीवुड के समान फिल्म उद्योग की नगरी बना दिया। पर आज आप उसी मुंबई में रोमांस, स्वप्निल संसार, पाखंड, धोखाधड़ी, लूट खसोट, अपराध और अन्य सभी प्रकार की बुराइयों का पिटारा देख सकते हैं। ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे हम वास्तव में यह समझ नहीं पा रहे हैं कि हमारी पुरानी संगीत मल्लिकाओं ने नई पीढ़ी के सितारों के लिए सोचा होगा, गीत रचे-गाये होंगे पर वे आज क्रूर, पाशविक और गैर-हीरो होने की भूमिका निभाने लगे हैं परन्तु एक बात निश्चित रूप से हमने इन सितारों में समान रूप से पाई है- मुंबई में मंगल और शुक्र का उदय होना। इन प्रसिद्ध सितारों की जन्म कुण्डलियो का विश्लेषण करने पर एक बात सामने आती है कि इन सबकी जन्म पत्रिकाओं में मंगल शक्तिशाली होकर शुक्र के नक्षत्र में स्थित हैं अथवा शुक्र की राशि पर दृष्टि डाल रहे हैं। मंगल और शुक्र को अलग रखकर अध्ययन करते हैं तो हम पाएंगे कि जिस ऊँचे मुकाम पर ये सितारे पहुँचे, उस मुकाम पर बहुत से अन्य सितारे नहीं पहुँच पाए।
शुक्र-मंगल की युति को हेय माना जाता है परंतु अभी कुछ वर्षो में हुए सांख्यिकीय अध्ययनों के आधार पर यह पता चला है कि मंगल-शुक्र का संयोजन गंधर्व विद्या सीखने में जातक की सहायता करता है। प्राचीन काल में गंधर्व विद्या नृत्य, संगीत, कला और इससे सम्बन्धित अन्य विद्याओं के समान थी। अपने अज्ञातवास के दौरान पाण्डवों ने विराट नगर के राजा की पुत्री को गंधर्व विद्या की शिक्षा दी थी और बाद में यही कन्या अर्जुन के पुत्र, अभिमन्यु की पत्नी बनी थी। प्राचीन भारत में यह एक दुर्लभ दृष्टांत है कि किसी ऐसी गंधर्व विद्या प्रवीण कन्या को पुत्र वधू के रूप में स्वीकार किया गया हो। इस ज्योतिषीय योग के कुछ दुष्परिणाम भी सामने आने लगे हैं क्योंकि बहुत से माता-पिता अपनी पुत्रियों को येन-केन प्रकारेण सितारा बनाने की होड़़ में लगे हुए हैं।
छल-कपट और धूर्तता से ऊपर उठे लोग जल्दी ही हाशिये पर चले जाते हैं। इन सब बातों की पुष्टि ऐसे व्यक्तियों की कुण्डलियों में हो रहे मंगल-शुक्र के सुखद संयोग से की जा सकती है, जो असंख्य लोगों को अपना दीवाना बना लेते हैं। चन्द्र-मंगल संबंध भी इसी संदर्भ में प्रशंसनीय माने गये हैं और विशद् विश्लेषण के लिए प्राचीन ज्योतिषीय ग्रंथों में यत्र-तत्र बिखरे अन्य ऐसे ही योगों पर ध्यान देना होगा। शीर्ष स्तर के संगीतकार, सितारे, नेता, प्राकृतिक उपचारक, रोमांटिक कथाकार और शास्त्रीय संगीतकार आदि या तो मंगल-शुक्र अथवा चन्द्र-मंगल के परस्पर संबंधों की देन होते हैं। आज हम देख रहे हैं कि शुक्र की युति वाले लोग या तो हॉलीवुड या बॉलीवुड में व्यवसाय करते हैं। सॉफ्टवेयर और ऐसे ही ललित कार्य जिनमें अधिक यथार्थ की आवश्यकता पड़ती हो, वे करते हैं।ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे
भारतीय पौराणिक ग्रन्थों में शुक्रदेव की धन संपदा देने संबंधी समस्त अधिकारों से सम्पन्न रूप में प्रशंसा या स्तुति की गई है। यही कारण है कि लोग कला और धन-संपदा के लिए शुक्र की पूजा करते हैं। ज्योतिषी भी शुक्र की स्थिति के अनुसार धन संपदा बताते हैं। निश्चित ही, यदि किसी बच्चे की जन्मपत्रिका का परीक्षण की जाय तो मंगल और शुक्र ही बॉलीवुड में व्यवसाय का निर्धारण करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: