ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

मंगलवार, 20 दिसंबर 2011

अंकों के मायाजाल में आपका क्या हो लकी व्यवसाय

जिनका जन्म 1, 10, 19, 28 तारीख को हुआ है. उनका मूलांक एक होता है. एक अंक सूर्य का प्रतिनिधित्व करता है. एक अंक से प्रभावित व्यक्ति किसी के नियंत्रण में काम करना पसंद नही करते हैं. आजीविका की दृष्टि से आपके लिए दवा. ऊन, धान्य, सोना, मोती आदि का व्यापार अनुकूल रहेगा तथा इन क्षेत्रों में आप विशेष सफल होंगे।
जिनका जन्म 2,1, 20,23 तारीख हो हुआ है. उनका मूलांक 2 होता है. अंक 2 का स्वामी चंद्रमा है. मूलांक दो वाले कोमल तथा बहुत ही सुंदर होते हैं. ये विनम्र, कल्पनाशील और भावुक होते हैं. आजीविका की दृष्टि से आपके लिए मोती, कृषि, बच्चों के खिलौने, फैंसी स्टोर, रेडिमेड स्टोर आदि का व्यापार विशेष सफलतादायक होगा.
जिनका जन्म 3,12, 21,30 तारीख को हुआ है. उनका मूलांक 3 होता है. अंक 3 का प्रतिनिधि ग्रह बृहस्पति है. तीन अंक वाले जातक निश्चित रूप से महत्वाकांक्षी तथा अनुशासनप्रिय होते हैं. अध्यापन वृत्ति तथा स्टेशनरी आदि के व्यापार से आजीविका प्राप्त होती है. 3 मूलांक के व्यक्ति अधिकांशत: सरकारी संस्थाओं में उच्च पदासीन देखे जाते हैं.
जिन व्यक्तियों का जन्म 4,13,22,31 तारीख को होता है. उनका मूलांक 4 होता है. भारतीय पद्धति के अनुसार इसका स्वामी ग्रह राहु हैं. इस अंक वाले व्यक्ति सात्विक हृदय एवं उदार प्रवृत्ति के होते हैं. ये स्पष्टवादी होते हैं. जीवन में प्राय: विरोधियों का सामना करना पड़ता है. आजीविका की दृष्टि से आपके लिए रेलवे, वायुयान, खान, तकनीक, कार्य, पुरातत्व, ज्योतिष आदि कार्य अनूकूल रहेंगे।
नोटः हमारे किसी भी लेख को कापी करना दण्डनीय अपराध है ऐसा करने पर उचित कार्यवायी करने को मजबूर हो जाऊंगा। समाचार पत्र पत्रिकाएं हमसे अनुमती लेकर प्रकाशित कर सकते हैं...!.ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे,09827198828,Bhilai,
जिनका जन्म 5,14,23 तारीख को होता है. उनका मूलांक 5 होता है. अंक 5 का अधिष्ठाता बुध ग्रह है. पांच अंक वाले जातक वाक्पटु, व्यापारिक मानसिक वाले, पुष्ट शरीर व ठिगने कद के होते हैं. आजीविका की दृष्टि से आपके लिए लकड़ी का कारखाना, फर्नीचर, ज्योतिष, वैद्यक आदि कार्य सफलतादायक होंगे.
जिनका जन्म 6,15,24 तारीख को होता है उनका मूलांक 6 होता है. अंक 6 का स्वामी शुक्र है. इस अंक वाले लोगों में आकर्षण शक्ति विशेष होती है. ये लोकप्रिय होते हैं. आजीविका की दृष्टि से आपके लिए चौपायों के खरीदने-बेचने का कार्य, गुड़, चावल, किराना का व्यापार अथवा फैंसी स्टोर के व्यापार में सफलता प्राप्त होती है.
जिन व्यक्तियों का जन्म 7,16,25 तारीख को होता है. उनका मूलांक 7 होता है. 7 अंक से प्रभावित जातक उग्र स्वभाव के. भौतिकतावादी, प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी होते हैं. 7 अंक का अधिष्ठाता नेपच्यून(वरूण) ग्रह है. आजीविका की दृष्टि से आप दवा, घास, स्वर्ण, सेना में कार्य सफलतादायक होगा.
जिन व्यक्तियों का जन्म 8,17,26 तारीख को होता है. उनका मूलांक 8 होता है. 8 अंक से प्रभावित जातक स्वभाव से हर बात की गहराई में जाने वाले होते हैं. ऐसे व्यक्ति जीवनकाल में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं. अंक 8 का स्वामी शनि है. आजीविका की दृष्टि से आप लोहे का व्यापार, तिल, तेल, ऊन आदि के व्यापार में विशेष प्रगति पा सकते हैं.
जिन व्यक्तियों का जन्म 9,18,27 तारीख हो होता है. उनका मूलांक 9 होता है. 9 अंक का स्वामी मंगल है. 9 अंक से प्रभावित जातक तेजस्वी व उग्र स्वभाव के होते हैं. आजीविका की दृष्टि से आप तांबा व पीतल के बर्तनों की दुकान एवं कोयला आदि के व्यापार में, सेना, पुलिस आदि क्षेत्रों में शीघ्र सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
नोटः हमारे किसी भी लेख को कापी करना दण्डनीय अपराध है ऐसा करने पर उचित कार्यवायी करने को मजबूर हो जाऊंगा। समाचार पत्र पत्रिकाएं हमसे अनुमती लेकर प्रकाशित कर सकते हैं...!.ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे,09827198828,Bhilai,
         

कोई टिप्पणी नहीं: