ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

रविवार, 20 अगस्त 2017

अनूठा प्रयास व्हाट्सएप ग्रुप 'अन्तर्नाद', समाजसेवा के लिये तत्पर.

अनूठा प्रयास व्हाट्सएप ग्रुप 'अन्तर्नाद', अब करेगा समाजसेवा ..

भिलाई नगर। जून 2016 में शांति नगर निवासी विनोद चौबे द्वारा बनाए गए वाट्सअप ग्रुप
'अन्तर्नाद' का वार्षिक मिलन समारोह 20 अगस्त को शांति नगर में सम्पन्न हुआ। देश की एकता, समसामयिक विषयों पर तथा समाज में संस्कृति के अस्तित्व को पल्लवित करने उत्कृष्ठ लेखों के माध्यम से सकारात्मक विचारों के आदान प्रदान के उद्देश्य से बने इस समूह में भिलाई दुर्ग, रायपुर सहित न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली से जम्मू तक अनेक प्रांतों का बुद्धिजीवी वर्ग सदस्य है।
समारोह के प्रथम सत्र में वैचारिक गोष्ठी में मुख्य वक्ता श्री कनिराम सह प्रांत प्रचार प्रमुख राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ थे। एडमिन टीम में शामिल श्रीमती साधना जोगलेकर, श्री विजय बघेल पूर्व संसदीय सचिव, पंडित विनोद चौबे के आलावा सदस्य श्री मिथलेश ठाकुर, श्री रुपेश शर्मा, श्री संतोष मिश्रा ने भी विचार रखे। समारोह में निश्चित किया गया कि यह ग्रुप सदस्यों से सहयोग एकत्रित कर श्रमिक बस्तियों में जरुरतमंदों को शिक्षा व अन्य सहयोग हेतु समाजसेवा के लिए कृत संकल्पित रहेगा।  समारोह में इस हेतु विचारों का संकलन कर रूपरेखा भी तय की गई। इस अवसर पर वर्ष 2009 से प्रकाशित पत्रिका *ज्योतिष का सूर्य* के 97वें अंक का विमोचन हुआ।
समारोह में अजय मिश्रा, आरए यादव, कान्हा महाराज, मनीष शुक्ल, वी राजेन्द्रन, गंगाप्रसाद दुबे, अमरेन्द्र शर्मा, संजय पाण्डेय, योगेश पाण्डेय, शम्भुनाथ जायसवाल, अनुज, मान सिंह, प्रमोद चौबे, बसन्त शुक्ला, श्रीमती सविता साहू, जी शंकर राव, अरुण राय, श्रीमती ममता शुक्ल, सत्येन्द्र मिश्र, मृदुल शुक्ल, इन्द्रपाल चंद्राकर, मनीष शुक्ल, ओमप्रकाश शुक्ल, मदन मिश्रा, मंतोष सिंह, आरएन कोरी, विष्णु पाठक, श्री नागेन्द्र मिश्रा, सन्नी राव, अनिरुद्ध गुप्ता, राजेश सिंह, अमित दुबे, नीतेश सिंह, चंदन राय, श्रीमती रम्भा चौबे, सुधा मिश्रा, अमिता चौबे, जी शंकर, शालिनी राव, श्रीमती प्रमिला दुबे,  श्रीमती अमिता, अमरेन्द्र शर्मा, श्रीमती रेखा मिश्रा, श्रीमती आर लीला, श्रीमती संगीता मिश्रा, श्रीमती श्यामा कृष्णमोहन मिश्रा,  श्रीमती त्रिगुणा, आरती मिश्रा, श्रीमती ज्योत्सना महापात्रा, नाशीर अहमद खान, अनिल यादव सहित मंच के सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।।
- संतोष मिश्र, पत्रकार, भिलाई

कोई टिप्पणी नहीं: