ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

मंगलवार, 21 जून 2011

मुख्यमंत्री सुश्री मायावती प्रेस कान्फ्रेंस में चाहें जितने भी कागज के पन्ने पढ़ डालें लेकिन वास्तविकता तो यह है-


मुख्यमंत्री सुश्री मायावती प्रेस कान्फ्रेंस में चाहें जितने भी कागज के पन्ने पढ़ डालें लेकिन वास्तविकता तो यह है-मुख्यमंत्री सुश्री मायावती प्रेस कान्फ्रेंस में चाहें जितने भी कागज के पन्ने पढ़ डालें लेकिन वास्तविकता तो यह है कि पहले उत्तर प्रदेश की जनता  बिहार की हालात को काफी खराब कहती थी लेकिन आज दृश्य उलटा हो गया है अर्थात बिहार तो लूट, छिनैती, अपहरण और रेप को अतीत बनाते हुए इद्योगपतीयों को लुभाकर दर्जनों उद्योग लगाने की जुगत में है वहीं विकास का ढिंढोरा पिटने वाली मायावती सरकार केवल मिडिया कवरेज तक ही सिमट कर रह गया है।
 स्वच्छ-प्रदेश..उत्तर प्रदेश और सर्व जनहिताय सर्व जनसुखाय के देश के सबसे बड़े इस प्रदेश में यहां हवस के हैवान जानवरों की तरह घूम रहे हैं जिनका शिकार बन रही हैं यहां की लड़कियां। मायावती खुद भी महिला हैं और महिलाओं के दर्द को अच्छी तरह समझती हैं। लेकिन बावजूद इसके महिलाएं अभी भी माया के राज में खुद को महफूज़ नहीं समझ रही हैं। पिछले 48 घंटे में 10  मामले और सभी मामले लड़कियों की अस्मत से जुड़े हुए जो सीधे-सीधे यूपी के कानून और प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर, कन्नौज, सहारनपुर, कानपुर, एटा और गोंडा में अपराधियों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। 9 जून को लखीमपुर में नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला सामने आया था जिसके आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। रविवार को कन्नौज का मामला सामने आया था जिसमें नाबालिग लड़की के साथ रेप की कोशिश में नाकाम रहने पर दरिंदों ने लड़की की आंखे फोड़ दी थीं जिससे उनकी पहचान ना हो पाए। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है। वहीं कल ही एक सहारनपुर से मामला सामने आय़ा था कि सहारनपुर दिल्ली की ट्रेन में एक लड़की का निर्वस्त्र शव मिला था जिसकी रेप के बाद हत्या कर दी गई थी। वहीं कानपुर में एक होटल में महिला के साथ दो दिनों तक चार लोगों ने हैवानियत की सीमाओं को लांघ दिया जिसकी जांच पुलिस अभी कर रही हैं। ये तस्वीरें खुद ही यूपी की असलियत को बयां कर रहीं हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: