ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

बुधवार, 29 नवंबर 2017

मानसिक दिव्यांग बना सकता है राहु, राहुलजी जनेऊ का मज़ाक मत उड़ाओ-  

मानसिक दिव्यांग बना सकता है राहुराहुलजी जनेऊ का मज़ाक मत उड़ाओ-  आचार्य पण्डित विनोद चौबे
..............
भारत पर आक्रमण करने वाले मुगलों ने जनेऊ का अपमान किया, उसका हश्र तो राहुल जी को पता है ना , उनका क्या हुआ ! राहुलजी 'जनेऊ' का अपमान करके आपने अक्षम्य अपराध किया है ! ऐसी घटिया राजनीति मत किजीए ! बंद किजीए जन भावनाओं से खिलवाड़ ! भारत को साम्प्रदायिकता की आग में मत जलाओ, रहने दो देश में अमन चैन ! इतिहास को कुरेदना और मखौल उड़ाना बंद करो! करना है तो बात मे देश के विकास की! बढियां मौका था, उसको गंवा दिये राहुल जी ! अब बौराकर बार-बार गड्ढे में गिरते जा रहे हो! जानते हो राहुल जी आपके ग्रह तो बिल्कुल भी अनुकूल नहीं हैं, अभी कम से कम 28/04/2018 तक राहु के विंशोत्तरी दशा में शनि का अन्तर चलेगा, अत: अवसाद ग्रस्त, कुंठित होकर  काम मत करो यह राहु आपको मानसिक दिव्यांग भी बना सकता है, राहु !
- पण्डित विनोद चौबे, संपादक - 'ज्योतिष का सूर्य' मासिक समाचार पत्रिका, भिलाई, 9827198828

'ज्योतिष का सूर्य' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के सदस्यता हेतु। घर बैठे सदस्य बनने के लिए आपको 'Jyotish ka surya' के खाते में स्वयं का पत्राचार का पूरा पता एवं निचे दिये गये धन राशि को Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 प्रेषित करें । वार्षिक सदस्यता शुल्क २२० रू. द्विवार्षिक स.शु.440रू., त्रिवार्षिक स.शु.६४०रू. आजीवन स.शु.२१००रू.मुख्य संरक्षक स.शु.११०००रू., संरक्षक स.शु. ५१००रू. पताः जीवन ज्योतिष भवन, सड़क-२६, कोहका मेन रोड शांतिनगर भिलाई, दुर्ग (छ.ग.)

कोई टिप्पणी नहीं: