मायाराम शिक्षण विकास समिति, द्वारा आयोजन 'धर्म-संस्कृति अलंकरण समारोह' १७ दिसंबर २०१७ को भिलाई आयोजित किया गया है ! इस अवसर पर वैदिक राष्ट्रगीत, वंदे मातरम एवं हनुमान चालीसा का संगीतमय 1008 सामूहिक पाठ एवं 'ज्योतिष का सूर्य' मासिक पत्रिका के 100 वें अंक का लोकार्पण किया जायेगा साथ ही प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी धर्म,संस्कृति, कला, साहित्य, संस्कृत, पत्रकारिता, खेल, शिक्षा, चिकित्सा, सैनिक (पुलिस बल),बाल-प्रतिभा एवं 'अन्तर्नाद' व्हाट्सएप ग्रुप के 'वार्षिक-उत्कृष्ट लेखन अलंकरण' आदि अलग अलग क्षेत्रों में अतूलनीय कार्य करने वाले विभूतियों को मायाराम शिक्षण विकास समिति द्वारा अलंकृत किया जायेगा ! मीडिया प्रभारी दिनेश पुरवार ने बताया की उपरोक्त समारोह आचार्य पण्डित विनोद चौबे (संपादक- 'ज्योतिष का सूर्य' मासिक पत्रिका) जी के संयोजकत्व में संपन्न होगा ! लघु भारत के रुप में ख्याति प्राप्त भिलाई में भारत का अनूठा कार्यक्रम होगा, जब १००८ सामूहिक व संगीतमय ११रुद्रावतार हनुमानजी के निमित्त सैकड़ों लोगों के द्वारा एक साथ 'वंदे मातरम' एवं 'हनुमान चालीसा' का सामूहिक पाठ करने के साथ ही धर्म-संस्कृति, संस्कृत आदि विभिन्न क्षेत्रों में अतूलनीय योगदान देने वाले विभूतियों को प्रशस्ति पत्र से अलंकृत किया जायेगा !
श्री पुरवार ने बताया की उक्त समारोह के मुख्य अतिथि मान. प्रेम शुक्ल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा, मान. कनिरामजी, सहप्रांत प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, छत्तीसगढ़ प्रांत के अलावां छत्तीसगढ़ सरकार के महत्त्वपूर्ण पदों पर बैठे कुछ जनप्रतिनीधि, केबीनेट मंत्री, मंत्री, पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक सहित दर्जनों जनप्रतिनीधियों के गरिमामयी उपस्थिति होगी !
उक्त अवसर पर सर्वसम्मति से पूर्व संसदीय सचिव मान. श्री विजय बघेल को आयोजक मंडल का अध्यक्ष चुना गया ! संयोजक- ज्योतिषाचार्य पण्डित विनोद चौबे, उपाध्यक्षद्वय- विष्णु पाठक (समाजसेवी) श्री मिथलेश ठाकुर, पत्रकार, महामंत्रीद्वय - कॉमर्स गुरु डॉ.संतोष राय, श्री अनुज नारद, सचिव - श्रीमती साधना जोगलेकर (अधिवक्ता), श्री आलोक हेलीवाल (समाजसेवी), श्री प्रमोद चौबे (पत्रकार), श्री शम्भुनाथ जायसवाल, श्री हरिशंकर सिंह,श्री ओमप्रकाश त्रिपाठी !
संरक्षक- श्री अनिल सिंह चौहान, श्री योगेश कुमार गुप्त (पत्रकार), श्री आलोक तिवारी (पत्रकार), श्री संतोष मिश्रा (पत्रकार), श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर (पत्रकार), श्री निर्मल साहू (पत्रकार), श्री दिनेश चौहान (पत्रकार) !
कार्यकारिणी सदस्य - श्री सत्येन्द्र मिश्र, श्री अमरेन्द्र शर्मा, श्री अमित दूबे श्री कान्हाजी महाज, श्री मनीष शुक्ल, श्री राम पदारथ शर्मा !
श्री दिनेश पुरवार ने बताया की उक्त समारोह में ब्यावर, राजस्थान की 'सिद्ध सेवा संस्थान' जिसका गिनीज़ बुक ऑफ वर्ड में नाम दर्ज है, इस संस्था द्वारा अभिनंदन पत्र से आचार्य पण्डित विनोद चौबे जी को सम्मानित करेगी, और 'अन्तर्नाद' व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा 'संस्कृत साहित्य एवं पुराणेतिहास पर रोचक आलेख लेखन के लिये 'अन्तर्नाद-वार्षिक-अलंकरण' से आचार्य पण्डित श्री रुपेश शर्मा (राजू महाराज), दुर्ग को अलंकृत किया जायेगा !
वेबसाईट- www.jyotishkasurya.in
ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे
!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।
ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।
ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)
आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..
शनिवार, 11 नवंबर 2017
धर्म-संस्कृति अलंकरण समारोह 17 दिसम्बर को
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें