ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

मंगलवार, 23 जनवरी 2018

'बगुला-पंख-धारी' नेता कहते हैं, स्वच्छता रुपी मोदी जी का 'भारतीय हंस' कहीं दीख नहीं रहा ??


'बगुला-पंख-धारी' नेता कहते हैं, स्वच्छता रुपी मोदी जी का 'भारतीय हंस' कहीं दीख नहीं रहा ??
बगुलाधारी नेताजी आपका सवाल बिल्कुल सही है, आपकी मानसिकता बगुले की है तो 'हंस' आपको दिखेगा कहां से ! मित्रों मैं भिलाई में रहता हुं, यहां निगम की और निगम के बेबस पार्षदों की तो हालात से भलिभांति परिचित हुं,  यह तो अभी 'बगुला' भी नहीं बन पायें हैं, तो 'हंस' बनना तो ख़याली पुलाव होगा, क्योंकि हमारे यहां के महापौर जी पिछले वित्तीय वर्ष में 'आम बजट पेस' ही नहीं कर पाये, जिसका पूरा लाभ आकण्ठ भ्रष्टाचार रुपी तलैया में डूबे कुछ अधिकारियों की मौज हो गई है !  खैर,  'स्वच्छता' के सर्वेक्षण के नाम पर भारत के विभिन्न शहरों में हो रही 'वोटिंग' मात्र 'स्वच्छता के नाम पर ठेंगा' है ! जैसे हमारे घर के पास जो नाली है वह पिछले 6 माह पूर्व साफ हुआ था, हां झाड़ू कल जरुर लगा, अलबत्ता मुठ्ठी भर कुछ नेताओं के यहां तो सुबह-शाम साफ-सफाई जरुर होता होगा, वह अलग विषय है ! लेकिन बात बात में 'मोदी जी के स्वच्छता अभियान पर तंज भी यही लोग कसते हैं तब दु:ख होता है !

'अधिकारियों' द्वारा सर्वेक्षण के नाम पर केवल 'कागद-पूर्ति' ही बहुत सफाई से हो रही हैं,जैसे मनरेगा मे होता रहा है ! 
जबकी धरातल पर दृश्य कुछ और ही है !
हां, उन 'अस्वच्छ कोरमपूर्ति-कर्ता-अधिकारियों' से कहीं कम, हम भारत के आमजन भी कम 'अस्वच्छ' नहीं है, तभी तो 'स्वच्छता' जैसे कार्य के लिये सरकारों को एड़ी चोटी दम लगाना पड़ रहा है ! अरे धन्य हों भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी उन्होंने देश के मुखिया होने के बावजूद 'इस सरकारी काम' को आम लोगों से जोड़कर 'स्वच्छता-जनअभियान' तो बनाया, लेकिन इस पर 'राजनीति की गुगली करने वाले कुछ मोदी विरोधी 'बगुला-पंख-धारी' नेताओं द्वारा भारत के पीएम को ही जिम्मेदार ठहराने में लगे हुए हैं !
- आचार्य पण्डित विनोद चौबे, संपादक- 'ज्योतिष का सूर्य' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका

कोई टिप्पणी नहीं: