*धर्म-संस्कृति अलंकरण, समारोह की रुपरेखा तय की गई*
रुन झुन भरी मीठी मीठी धुन की आनंद वल्लभ संगीत बजने लगी मै और भाई अनुज जी साथ ही बहन साधना जी का सहसा ध्यान गया तो ध्यान आया की यह, किसी के मोबाईल की आवाज़ है, विषयवार बातचीत में मशगुल आदरणीय कनिराम जी का ही सेलफोन था , उन्होंने फोन रिसीव किया... उधर से फोन लगाने वाले व्यक्ति ने प्रश्न किया.... आप कहां हैं ? कनिराम जी ने ठहाके लगाते हुए जवाब दिया .मेरे पैर में *चक्र* है जिसकी वजह से सतत भ्रमण करते रहना हमारी प्रवृत्ति बन चुकी है..(लंबी सांस लेते हुए) ... मैं पण्डित चौबे जी के यहां से होते हुए... भिलाई के रिसाली में साधना बहन के माताजी से मिलने आया था ! और अब दुर्ग के *ताम्रकार* जी के यहां जाऊंगा.... साथियों.... लंबे प्रवास के बाद *चरैवेति चरैवेति* के सिद्धांत की अवधारणा के अवगाहक आदरणीय *कनिरामजी* का आज भिलाई प्रवास था ! साथ में भाई *अनुज नारद* जी श्री ताम्रकार जी की बहुत सुन्दर उपस्थिति रही ! आज *देवोत्थापिनी एकादशी* के पावन पर्व पर महाराष्ट्र के ग्राम *नेऊरगांवकर* निवासी आदरणीया बहन *साधना जोगलेकर* जी की श्रद्धेय माताजी से मुलाकात उनके भिलाई निवास एचसीएल कॉलोनी रिसाली मे हुई, वाकई वह बेहद भावुक क्षण था , हम लोगों के लिए ! आदरणीया *माताजी* उसी परिवार से हैं जिस परिवार से *संघ* के तृतीय *सरसंघचालक श्रद्धेय देवरस* जी थे ! बेहद प्रसन्नचित्तता भरा दिन रहा ! साथ ही प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले अगस्त मांह में *धर्म-संस्कृति अलंकरण* समारोह इस वर्ष 17/12/2017 रविवार को भिलाई में आयोजित की जा रही है, *धर्म-संस्कृति अलंकरण* समारोह के बारे में विस्तृत बिन्दुवार चर्चा हुई, और उपरोक्त कार्यक्रम का रुपरेखा तय किया गया ! ज्ञात हो की *मायाराम शिक्षण विकास समिति, भिलाई द्वारा* आयोजित किया जाताहै जिसमें सनातन धर्मावलंबी राष्ट्रवादी विचारधारा वाले पांच महान व्यक्तित्वों को *अलंकृत* किया जाता है, जिनका चयन *निर्णायक मण्डल* द्वारा किया जाता है ! उक्त विशेष अवसर पर *ज्योतिष का सूर्य* मासिक पत्रिका के १०० वें अंक का लोकार्पण भी किया जायेगा ! *अन्तर्नाद* व्हाट्सएप ग्रुप के सर्वाधिक *उत्कृष्ट पोस्ट कर्ता* को *अलंकृत किया जाना सुनिश्चित किया गया है ! जिसकी भूमिका आज आदरणीय श्री *कनिरामजी* के मार्गदर्शन में एवं भाई अनुज जी उपस्थिति में रुपरेखा सुनिश्चित की गई ! मैं आपको आश्वस्त करना चाहूंगा की यह विशुद्ध रूप से गैर राजनीतिक कार्यक्रम है , इसमें आप सबकी उपस्थिति प्रार्थनीय है !! वंदे मातरम!!🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾🙏🏾
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें