ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

सोमवार, 16 अक्तूबर 2017

धनतेरस पर चौघड़िया मुहूर्त, आर्थिक समुद्रमंथन


धन तेरस खरीदी के लिए शुभ मुहूर्त

'धन्वंतरी जयंती', 'धन त्रयोदशी' 'कामेश्वरी जयंती' के पावन अवसर पर *अन्तर्नाद* व्हाट्सएप ग्रुप के सभी साथियों को अनंत शुभकामनाएं एवं बधाई !
*आचार्य पण्डित विनोद चौबे*

धनतेरस पर ज्योतिष-ग्रह गोचरीय विशेष योग :
आज सूर्य अपने मित्र बुध की राशि कन्या से तुला राशि में प्रवेश कर रहे हैं, ग्रहों का राजा सूर्य और शुक्र परस्पर में शत्रु हैं अत: राजा सूर्य का दैत्य गुरु शुक्र से शत्रुता है, अर्थात् देश की अर्थव्यवस्था के विरुद्ध षडयंत्र करने वाले भारत के कर'चोर, बेनामी संपत्ती रखने वाले तथा 'एक कर, एक राष्ट्र' को ध्वस्त करने की साजिश करने की मनसा से अर्थव्यवस्था को हाईजेक कर मार्केट में उदासीनता लाने वाले दैत्यगुरू शुक्र के समर्थकों और राष्ट्रीय अर्थ व्यवस्था मजबूत करने आर्थिक परेशानियों का सामना करने के बावजूद 'आर्थिक सुदृढ़ीकरण' की दिशा में 'राष्ट्र यज्ञ' करने वाले देवगुरु वृहस्पति से समर्थकों के बीच 'आर्थिक देवासुर संग्राम' चल रहा है ! जिसमें परिणाम सुनिश्चित है कि देवताओं यानी राष्ट्र के प्रति दिव्य विचारक आम जनता का ही विजय होगा !
मित्रों, उपरोक्त बातें मैं आचार्य पण्डित विनोद चौबे (9827198828), भिलाई, बहुत जिम्मेदारीपूर्वक आज के दिन यथार्थ कह रहा हुं, आप ही देखिए ना आज वह दुर्लभ संयोग कई वर्षों बाद आया है जब दैत्यगुरु शुक्र की राशि पर ग्रहराज सूर्य प्रवेश कर रहे हैं, यानी पुराणेतिहास के संदर्भों को देखा जाय तो उस समय ठीक इसी प्रकार पृथ्वी की सारी अर्थव्यवस्था को असुरों ने हाईजेक कर लिया था आज भारत मे भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है, और उसके लिये उन दिनों  'देवासुर संग्राम' भी हुआ किन्तु अच्छे परिणाम के लिये देव+असुरों ने 'समुद्र मंथन' करने का निर्णय लिया और क्रमश: १४ रत्न उत्पन्न हुए उन्ही चौदह रत्नों में 'अमृत कलश' हाथ में लिये 'धन्वंतरी' जी का आगमन हुआ ! इसी प्रकार 'अर्थव्यवस्था' को पुनर्संशोधित करने हेतु स्वत: समुद्रमंथन से "मां लक्ष्मी'' का भी प्राकट्य हुआ ! उसके बाद देवताओं का नेतृत्व कर रहे विष्णु भगवान ने हर बार की तरह इस बार भी देवताओं/देव समर्थकों/ राष्ट्र चिन्तकों का ही विजय हुई!
कुल मिलाकर इस वर्ष भी धनतेरस पर 'अमृत कलश' को हाथ में लेकर 'आज धन्वंतरी' जी का प्राकट्य होगा, विष्णु या विश्वेदेव हमारे आपके पूर्वज तथा ग्रहों के राजा ' सूर्य ' रुपी भगवान विष्णु का तुला राशि में प्रवेश करना भारत की दैनिक रोजमर्रा की अर्थव्यवस्था के लिये बेहद शुभदायक होने वाला है, शेअर मार्केट के सूचकांक में भी उछाल होगा और कईयों के लंबित कार्य नवम्बर और दिसम्बर माह होने सुनिश्चित है!

"चौघड़िया मुहूर्त"
१०:४० से १२:०६ मिनट दिन में 'लाभ की चौघड़िया'
१२: ०६ से दोपहर १ : ३२ तक 'अमृत की चौघड़िया'
दोपहर २:५८ से अपराह्न ४:२६तक 'शुभ की चौघड़िया'
रात्रि ८:२३से १०:२८ तक अमृत की चौघड़िया!
(कल रुप चतुर्दशी एवं वाल्मीकि रामायण में वर्णित हनुमान जयंती, दरिद्र खेदन परम्परा आदि रोचक विषयों पर लघु आलेख लेकर प्रस्तुत होऊंगा)

कोई टिप्पणी नहीं: