ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

बुधवार, 6 दिसंबर 2017

'फ्री' की मानसिकता का परित्याग कर 'सस्ती शिक्षा, नैतिक शिक्षा' पर बल देना चाहिये- पंकज वर्मा

'फ्री' की मानसिकता का परित्याग कर 'सस्ती शिक्षा, नैतिक शिक्षा' पर बल देना चाहिये- पंकज वर्मा

बहुत दिनों बाद कल 'दैनिक नवभारत' भिलाई कार्यालय मेरा जाना हुआ ! श्री पंकज वर्मा Pankaj Verma जी से मुलाकात हुई, जो हमारे पारिवारिक मित्र हैं !  जैसा की आप सभी जानते हैं की - श्री पंकज वर्मा 'दैनिक नवभारत समाचार पत्र' मे भिलाई-दुर्ग संस्करण के 'यूनीट हेड' जैसा महत्त्वपूर्ण दायित्व का बखूबी निर्वहन करते हुए राष्ट्रवादी सोच से समाज के नीचले पंक्ति में बैठे लोगों के बीच में जाकर कार्य करने वाले श्री वर्माजी एक सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं !  जब ऐसे व्यक्तित्व से मुलाकात होगी तो जाहीर सी बात है, चर्चा राष्ट्र व समाज की होगी ही, अतएव कल श्री वर्मा जी से बहुत सारी सामाजिक व सांस्कृतिक आज के निवर्तमान परिप्रेक्ष्य में विस्तृत चर्चा हुई ! उन्होंने कहा की ' आज के इस दौर में समाज के हर वर्ग को शिक्षित करना हमारा लक्ष्य होना चाहिये ! मेरे खयाल से चावल 'फ्री' की बजाय शिक्षा 'फ्री' करना चाहिये, और मध्यमवर्गी की उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों तक आसानी से पहुंच बन सके उसके लिये हमें 'सस्ती शिक्षा ऒंर नैतिक शिक्षा' पर बल देना चाहिये ! 
आनंद की अनुभूति का वह क्षण आपके समक्ष इस फोटो के रुप में प्रस्तुत है !! मंगलमस्तु!!

कोई टिप्पणी नहीं: