ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

शनिवार, 30 दिसंबर 2017

भज ले सीया मन मे हो, पंछी मन बावरा

दिल्ली के रामलीला मैदान के पिछे 'हमदर्द' बिल्डिंग के पास 'हनुमान वाटिका' के समीप ऐतिहासिक एवं पौराणिक बहुत प्रचीन बाजार 'सीताराम बाजार चौक' पर कबूतरों को दाना खिलाने का सुअवसर मिला !
मुगलपरस्त सरकारों ने इस प्रागैतिहासिक स्थल का नाम बदलकर यहां 'आसफ अली मार्ग' को मान्यता दी बजाय 'हनुमान वाटिका मार्ग' रखने के ! जबकी १९४७ में इस प्रसिद्ध 'रामलीला मैदान' के प्रांगण में बने 'हनुमान वाटिका' में स्वयंभू 'हनुमानजी' का प्राकट्य स्थानीय लोगों के मुताबिक तकरीबन २००० वर्ष पूर्व या इससे पहले का बताया जाता है ! किन्तु भारत पर आक्रमण करने वाले चोर, और डकैतों के कबीले मुगलों के नाम पर इस मार्ग का नामकरण हास्यास्पद सा लगता है ! और यहां के निवासी आचार्य पण्डित नरेश पाण्डेय जी के मुताबिक इस रामलीला मैदान में २००० वर्ष से रामलीला का भव्य आयोजन होता आ रहा है, किन्तु इस ऐतिहासिक स्थल को तुष्टीकरण की राजनीति ने रौंदते हुए, आसफ अली मार्ग का बोर्ड लगाकर एमसीडी/ दिल्ली सरकार द्वारा मान्यता देना, इनकी कुत्सित मानसिकता को दर्शाता है !
आचार्य पण्डित विनोद चौबे, संपादक- 'ज्योतिष का सूर्य' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका, भिलाई 9827198828

कोई टिप्पणी नहीं: