ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

सोमवार, 11 दिसंबर 2017

अन्तर्नाद' व्हाट्सएप ग्रुप भिलाई के द्वारा 'कम्बल वितरण चित्रावली' 2

अन्तर्नाद' व्हाट्सएप ग्रुप भिलाई के द्वारा 'कम्बल वितरण चित्रावली'
पूर्व सुनियोजित कार्यक्रम के अनुसार मायाराम शिक्षण विकास समिति एवं 'अन्तर्नाद' व्हाट्सएप ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में 'कम्बल वितरण' कार्य  दिनांक- ११/१२/२०१७ सोमवार को रात्रि ९ बजे घड़ी चौक सुपेला एकत्र हुये वहां संक्षिप्त अवधि आध्यात्मिक गोष्ठी करने के पश्चात, भिलाई स्थित 'आस्था सेवा केन्द्र' सेक्टर-२, में वृद्धजनों को 'कम्बल' प्रदान किया गया ! वहां से भिलाई पॉवर हाऊस रेलवे स्टेशन के लिये जब निकले वहां श्री अनुज नारद और श्री संजय पाण्डेय तथा श्री निकेत चौबे की नजर पावर हाऊस ओव्हर व्रिज के नीचे एक नन्हा सा छोटा सा बच्चा और साथ में वात्सल्य दुलार देती उसकी मां पर नजर पड़ी, वह ठंड की वजह से कांप रही थी, किन्तु अपने बच्चे को अंक (सीने) में दबाकर गर्माहट दे रही थी यह दृश्य बेहद में मार्मिक था ! यह दृश्य देख हमारे मंच के सभी साथियों की आंखे नम थीं....और जुबां पर बस एक ही आवाज़ आ रही थी वह थी ...मां, मां होती है ! उस वात्सल्यमयी महिला के पास पाण्डेय जी, श्री नारदजी, एवं श्री चौबेजी पहुंचे और जब इन लोगों ने उस महिला को कम्बल ओढ़ाया तो मानों उस 'एक मां और एक बेटे को' स्वर्ग मिल गया हो ! इधर 'कम्बल वितरण' हेतु एक जत्था आचार्य पण्डित श्री रुपेश शर्मा जी के नेतृत्व में श्री गौरव माहेश्वरीजी, श्री पुष्पेश सिंह एवं श्री कान्हा महाराज श्री देवा दूबे के साथ पावर हाऊस बस स्टैण्ड और रेलवे स्टेशन के आस-पास फुटपाथ पर सोये हुये  'दरिद्र नारायणों' को कम्बल प्रदान करते हुए भिलाई नगर रेलवे स्टेशन, दुर्ग रेलवे स्टेशन एवं अन्य कई स्थानों पर रात्रि के १:०० बजे तक 'कम्बल वितरण'  किया गया जो खुले आसमान में छोटे-छोटे बच्चों के साथ सो रहे थे मैं, उन सभी दान स्वरुप कम्बल दाता श्री अनिल सिंह चौहान, श्री गौरव माहेश्वरीजी, श्री संजय पाण्डेय जी, श्री राजू महाराज, श्रीमती नीलिमा शुक्ला (रायपुर), श्रीमती साधना जोगलेकर, श्री आलोक हेलीवाल, श्री कान्हा महाराज, श्री ललित सिंघल (केडिया डिस्टलरी), श्री अनुज नारद जी का 'मायाराम शिक्षण विकास समिति एवं 'अन्तर्नाद' व्हाट्सएप ग्रुप की ओर से आभार प्रकट करता हुं ! - आचार्य पण्डित विनोद चौबे, भिलाई


































































 

कोई टिप्पणी नहीं: