वेबसाईट- www.jyotishkasurya.in
ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे
!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।
ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।
ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)
आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..
गुरुवार, 14 जुलाई 2011
कैसे चमकेगा आपका भाग्य ???
कैसे चमकेगा आपका भाग्य ???
''भाग्यम फलति सर्वदा न च विद्या न च पौरूषम''
भाग्य या किस्मत ऐसे शब्द हैं जिन पर सामान्यत: सभी लोग विश्वास करते हैं। कुछ लोग कर्मों के प्रभाव को अधिक महत्व देते हैं लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में कई बार अच्छे कर्मों के बाद भी दुख झेलना पड़ जाते हैं। ऐसे में भाग्य या किस्मत की बात कही जाती है। यदि कोई व्यक्ति अत्यधिक दुखों से परेशान हैं तो उसे ज्योतिष में बताए गए अचूक उपाय अपनाने चाहिए।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर व्यक्ति की कुंडली में विभिन्न ग्रह दोषों के प्रभाव से दुखों की प्राप्ति होती है। यदि संबंधित ग्रह का उचित उपचार कर लिया जाए तो उसके बुरे प्रभावों से छुटकारा मिल सकता है। कुंडली में 9 ग्रह होते हैं जो अपनी अलग-अलग स्थितियों के अनुसार भाग्य का निर्माण करते हैं। इन 9 ग्रहों में 7 तो सामान्य ग्रह है लेकिन 2 ग्रह राहु और केतु छाया ग्रह हैं।
सामान्यत: राहु और केतु को अच्छा ग्रह नहीं माना जाता है। इनकी अलग-अलग स्थितियों से कई ग्रह दोष बनते हैं। यदि राहु अशुभ स्थिति में हो तो व्यक्ति को हमेशा ही दुखों का सामना करना पड़ता है। हर क्षेत्र में असफलता मिलती है और समाज, परिवार में सम्मान नहीं मिलता। ऐसे में राहु ग्रह के दोषों को कम करने के लिए लाल किताब में एक सटीक उपाय बताया गया है। इसके अनुसार किसी भी पवित्र नदी में खोटे सिक्के प्रवाहित करने होते हैं। ध्यान रहे नदी में बहता पानी होना चाहिए। रुके हुए पानी में सिक्के बहाने से लाभ प्राप्त नहीं होगा। इसके साथ प्रतिदिन हनुमान चालिसा का पाठ करें और शनिवार को शनि के निमित्त तेल का दान करें।
(निःशुल्क सेवा के लिए-मेल करें-panditvinodchoubey@yahoo.in)
-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे महाराज-09827198828
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें