विश्व कप की भविष्यवाणी सत्य हुई लेकीन........
प्यारे मित्रों
मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है की आज भारत ने विश्व कप जीत कर सारे दुनिया को अपने मुठी में कर लिया है यहाँ आप लोगों को बताना चाहूँगा की कभी भी तात्कालिक परिस्थितिओं को देख कर ''ज्योतिषीय '' भविष्यवाणी नहीं किया जाता , बल्कि गृह-गोचरीय गणना का आधार बनाकर ही आतिसंवेदंशील घटनाओं पर भविष्यवाणी सटीक एवं सत्य होतीं है।
मैने यत्किंचित ज्योतिषियों को देखा है कि वर्तमान की अवस्था को आधार बनाकर बड़बोलेपन की भाषा में भविष्य वाणी कर देते हैं वे लोग स्वयं तो बदनाम होते ही हैं साथ-साथ ज्योतिष विषय को भी कलंकीत करते हैं। ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा उनकी है जो कभी गुरू परम्परा अथवा अधिकृत यूनिवर्सिटी के द्वारा प्राधिकृत ज्योतिष का वगैर अध्ययन किये शार्ट-कट में किसी संस्थान को पैसा देकर डिग्री खरीद कर ज्योतिष की दुकानदारी चला रहे हैं,जो कि उनका केवल मात्र लक्ष्य रत्न और यंत्र बेचना मात्र है।
मैने प्राच्य भारतीय ज्योतिष का आधार पर जो भी भविष्यवाणीयां आजतक किया है वह सत्य हुयीं। (1) कच्छ-भुज की दैविय आपदा .(2) यू.पी.ए-2 का विजय (3) बिहार विधान सभा चुनाव (4) छत्तीसगढ़ का विधान सभा चुनाव। सहीत देश - विदेश के घटना क्रमों के साथ - साथ अभी बेहद रोमांचक मोहाली में भारत-पाक सेमिफाईनल क्रिकेट मैच एवं फाईनल विश्व कप में भारत का विजय लेकिन टॉस में श्रीलंका का विजय जो दिनांक 2-4-2011 के दैनिक नवभारत (दुर्ग-भिलाई) आडिशन के पेज नं. 1 (शेष भाग 2 पृष्ठ ) पर देखा जा सकता है। भारत-पाक मैच का अभी-तक (न्यूज चेनल) पर 29-3-2011, को प्रसारण किया गया था।
मै आप लोगों अपने मुह मिया मिठ्ठु बनने का प्रयास नहीं कर रहा हुँ बल्की कथित ज्योतिषियों को यह संदेश देना चाहता हुँ कि कृपया वे लोग ज्योतिष की आड़ में रत्नों एवं भाग्यशाली यंत्रो का कारोबार करें लेकीन ज्योतिष को बदनाम न करें ।
हमारी बात किसी को शूल के समान लगा हो तो कृपया हमें छमा करने का कष्ट करें -
ज्योतिषाचार्य पं.विनोद चौबे महाराज(सम्पादक)
ज्योतिष का सूर्य (हिन्दी मासिक पत्रिका),भिलाई (छ.ग.)
प्यारे मित्रों
मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है की आज भारत ने विश्व कप जीत कर सारे दुनिया को अपने मुठी में कर लिया है यहाँ आप लोगों को बताना चाहूँगा की कभी भी तात्कालिक परिस्थितिओं को देख कर ''ज्योतिषीय '' भविष्यवाणी नहीं किया जाता , बल्कि गृह-गोचरीय गणना का आधार बनाकर ही आतिसंवेदंशील घटनाओं पर भविष्यवाणी सटीक एवं सत्य होतीं है।
मैने यत्किंचित ज्योतिषियों को देखा है कि वर्तमान की अवस्था को आधार बनाकर बड़बोलेपन की भाषा में भविष्य वाणी कर देते हैं वे लोग स्वयं तो बदनाम होते ही हैं साथ-साथ ज्योतिष विषय को भी कलंकीत करते हैं। ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा उनकी है जो कभी गुरू परम्परा अथवा अधिकृत यूनिवर्सिटी के द्वारा प्राधिकृत ज्योतिष का वगैर अध्ययन किये शार्ट-कट में किसी संस्थान को पैसा देकर डिग्री खरीद कर ज्योतिष की दुकानदारी चला रहे हैं,जो कि उनका केवल मात्र लक्ष्य रत्न और यंत्र बेचना मात्र है।
मैने प्राच्य भारतीय ज्योतिष का आधार पर जो भी भविष्यवाणीयां आजतक किया है वह सत्य हुयीं। (1) कच्छ-भुज की दैविय आपदा .(2) यू.पी.ए-2 का विजय (3) बिहार विधान सभा चुनाव (4) छत्तीसगढ़ का विधान सभा चुनाव। सहीत देश - विदेश के घटना क्रमों के साथ - साथ अभी बेहद रोमांचक मोहाली में भारत-पाक सेमिफाईनल क्रिकेट मैच एवं फाईनल विश्व कप में भारत का विजय लेकिन टॉस में श्रीलंका का विजय जो दिनांक 2-4-2011 के दैनिक नवभारत (दुर्ग-भिलाई) आडिशन के पेज नं. 1 (शेष भाग 2 पृष्ठ ) पर देखा जा सकता है। भारत-पाक मैच का अभी-तक (न्यूज चेनल) पर 29-3-2011, को प्रसारण किया गया था।
मै आप लोगों अपने मुह मिया मिठ्ठु बनने का प्रयास नहीं कर रहा हुँ बल्की कथित ज्योतिषियों को यह संदेश देना चाहता हुँ कि कृपया वे लोग ज्योतिष की आड़ में रत्नों एवं भाग्यशाली यंत्रो का कारोबार करें लेकीन ज्योतिष को बदनाम न करें ।
हमारी बात किसी को शूल के समान लगा हो तो कृपया हमें छमा करने का कष्ट करें -
ज्योतिषाचार्य पं.विनोद चौबे महाराज(सम्पादक)
ज्योतिष का सूर्य (हिन्दी मासिक पत्रिका),भिलाई (छ.ग.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें