महज़ अफवाह है माया कलेण्डर के द्वारा कि गई प्रलय की भविष्यवाणी
भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गलत व अफवाह मात्र है। महा प्रलय का जिक्र भरतीय ज्योतिष के अनुसार कल्पांत यानि 4 अरब बत्तीस करोड़ वर्ष के बाद दूसरे कल्प के संधिकाल में होता है। और अभी वर्तमान में श्वेतवाराह कल्प का 1955885113 वाँ वर्ष ही चल रहा है, साथ ही एक कलप में 14 मन्वमतर होते हैं और अभी वैवस्वत मन्वनवंतर चल रहा है और एक मन्वंतर में 71 चतुर्युगी अर्थात् 71 बार चारों युग भ्रमण करते हैं अभी वर्तमान में 71 वें चतुर्युगी का 28 वाँ चतुर्युगी कमें कलियुग 432000 वर्ष में मात्र 5113 वर्ष ही व्यतीत हुआ है अतएव कुल मिलाकर सिद्धांत ज्योतिष के अनुसार तकरीबन दो-ढ़ाई अरब वर्ष महाप्रलय होने में शेष बचा है। तो सवाल ही नहीं उठता कि माया पंचांग के आधार पर प्रलय की गणना किसी भी दृष्टि से मानी जाय। आँ यह अवश्य है कि 21-12-12 को मूलांक 9 बन रहा है अतएव 9 मूलांक का स्वामी मंगल है जो अक्रामक और हिंसक है अत_ भूस्खलन, हिमस्खलन तथा कुछ अग्निजनित दैविय आपदायें आ सकती हैं वह भी इन सभी घटनाओं से भारत बिल्कुल सुरक्षित है, पश्चिमी देश तथा दक्षिणी देश प्रभावित हो सकते हैं।- ज्योतिषाचार्य पं.विनोद चौबे, भिलाई 09827198828
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें