ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

सोमवार, 19 नवंबर 2018

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसको मिलेगी सत्ता ?

 छत्तीसगढ़ में भाजपा को सत्ता वापसी की राह आसान कर रहे हैं ये तीन ग्रह चंद्र, बुध और शुक्र वहीं कांग्रेस के लिए सबसे बड़े बाधक हैं न्यायाधीश 'शनि' ग्रह 🌷

कर्क लग्न वाले छत्तीसगढ़ राज्य गठन कुण्डली के मुताबिक गोचर में चन्द्रमा छत्तीसगढ़ की धनु राशि से चौथे भाव में भ्रमण कर रहे हैं, वहीं मंगल तीसरे भाव में जो पूर्व के सत्तारूढ़ पार्टी के लिए अति शुभ गोचर है, और छत्तीसगढ़ की कुण्डली में राज्येश मंगल अपनी नीच राशि कर्क राशि के हैं जो जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी भाजपा में आपसी शह-मात में उलझने के बावजूद सत्ता वापसी करेगी वहीं यह मंगल चूंकि गोचर में यानी 16 नवम्बर से 16 दिसम्बर 2018 तक विपक्ष ीी पार्टी कांग्रेस आपस की गुटबाजी से उबर नहीं पाएगी, ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जबसे धनु राशि में शनि प्रवेश किए हैं तभी से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में समय-समय पर कई फूट हुए उसी का एक हिस्सा छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस है जो छत्तीसगढ़ कांग्रेस (अखिल भारतीय कांग्रेस) और 19 जून 1970 को दोपहर 2 बजकर 48 मिनट पर जन्मे राहुल गांधी की कुण्डली के अनुसार तुला लग्न की कुंडली में गुरु लग्न में हैं और वर्तमान में 14 सितंबर 2018 से दशमेश चंद्रमा की अन्तर्दशा चल रही है जो चंद्र इनको बहुत संतोषजनक सफलता नहीं दे पाएंगे जबकि इसके पूर्व इनको मंगल की अन्तर्दशा ने कई सफलताएं दिया है। अत: राहुल गांधी को (भूपेश बघेल,अध्यक्ष, छत्तीसगढ़) सत्ता वापसी नामुमकिन बना दिया है। अब जरा विंशोत्तरी महादशा की बात की जाए तो अभी वर्तमान में 15/8/2018 से 25/12/2018 तक शुक्र की महादशा में शनि का अन्तर एवं शुक्र का प्रत्यंतर चल रहा है जो भाजपा और मोदी जी के जन्मांक (2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर विस्तृत विश्लेषण हमारे इस यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है जिसका लिंक है https://youtu.be/XhA6nyVHQxw) शुक्र ही वह प्रबल ग्रह है जो नरेंद्र मोदी जी को पीएम पद तक पहुंचानेमें सहयोग किया। कुल मिलाकर अभी हालिया राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस को संतोषजनक सफलता नहीं मिलती दिख रही है वहीं भाजपा शासित राज्यों में ले देकर सत्ता में वापसी करेगी जबकि कल 20/11/2018 को छत्तीसगढ़ में हो रहे विधानसभा चुनाव में गोचर में ग्रहबल भाजपा को बेहतरीन सफलता देंगे।

-आचार्य पण्डित विनोद चौबे, शांतिनगर, भिलाई-दुर्ग

कोई टिप्पणी नहीं: