ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

शुक्रवार, 27 जुलाई 2018

चौबेजी कहिन:- 'हर हर महादेव' के उद्घोष के साथ आज से सावन माह आरंभ। आईए सावन में पड़ने वाली विशेष तिथियां और रुद्राभिषेक हेतु अलग-अलग द्रव्यों के लाभ के बारे में कुछ जानकारियां प्रस्तुत करता हूं 🙏

आज से सावन का पवित्र माह आरंभ हो गया इस मांह को 'पावस माह' भी कहा जाता है। पौराणिक संदर्भों में वर्णित कथाओं के मुताबिक सनत्कुमारों का प्रसंग मिलता है वहीं मां पार्वती के 'शिव' जी को पति रुप में प्राप्त करने हेतु किए गए कठोर तप इसी सावन माह में किया गया। चूंकि मैं भिलाई के शांतिनगर में निवासरत हूं छत्तीसगढ़ के कई ग्रामीण इलाकों में जाना होता है यहां के लोग पूरे सावन में बाबा बूढादेव की पूजा अर्चना की जाती है, यत्र-तत्र-सर्वत्र शिव आराधना हर हर महादेव के उद्घोष के साथ की जाती है। आईए आपको सावन में पड़ने वाले कुछ विशेष तिथियों और रुद्राभिषेक द्रव्य और उसके लाभ के बारे में आज के "चौबेजी कहिन'' में चर्चा करेंगे 😊🌹





शिव पुराण के अनुसार किस द्रव्य से अभिषेक करने से क्या फल मिलता है अर्थात आप जिस उद्देश्य की पूर्ति हेतु रुद्राभिषेक करा रहे है उसके लिए किस द्रव्य का इस्तेमाल करना चाहिए का उल्लेख शिव पुराण में किया गया है उसका सविस्तार विवरण प्रस्तुत कर रहा हू और आप से अनुरोध है की आप इसी के अनुरूप रुद्राभिषेक कराये तो आपको पूर्ण लाभ मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: