15 अप्रैल से 21 अप्रैल का साप्ताहिक राशिफल...............
मेष- इस सप्ताह यदि आप कर्ज या ब्याज लेना चाहते है, तो आपको इसका काफी हर्जाना भुगतना पड़ सकता है। समय और सम्बन्ध दोनों के प्रति सर्तक और सकारात्मक रहने की आवश्यकता है। यात्राओं का लाभ उठा सकेंगे। कोई नई मुलाकात रंग लायेगी।
वृष- घरेलू मामलों में धन का व्यय अधिक हो सकता जिसके कारण आप परेशान हो सकते है। जो प्रेम के चक्कर में पड़े है, उन्हे विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है। आपसी सहयोग से ही प्रगति सुनिश्चित हो सकती है। भ्रष्ट लोगों के साथ आप-अपना समय बर्बाद न करें, तो अच्छा रहेगा।
मिथुन- इस सप्ताह आपको सावधान रहने की आवश्यकता अन्यथा किसी कारण धन की हानि हो सकती है। मोह और अपेक्षा ही दु:ख कारण होते है, अत: आप इन सब चीजों से जिना दूर रहेंगे उतना ही आप सुख के करीब रहेंगे।
कर्क- इस सप्ताह स्वास्थ्य में शिथिलता के कारण कार्यो में आप की रूचि न के बराबर ही रहेगी। समाज के लोगों के प्रति आपके मन में दया के भाव आ सकते है, परन्तु आप उनके लिए कुछ कर नहीं पायेंगे इसका मलाल रहेगा। जो लोग नया व्यवसाय व कार्य करना चाहते है, उनके समय अनुकूल है।
सिंह- इस सप्ताह नयें लोग अपनी जीविका को लेकर काफी चिन्तित रहेंगे। जो लोग कार्य या व्यवसाय में लगे है, उनको अपने अधिकारी से सावधान रहने की आवश्यकता है। जिस गति से आप दौड़ रहें, उस पर नियन्त्रण करना अतिआवश्यक है।
कन्या- जिन्दगी की भागदौड़ में अपने-आपको थका हुआ महसूस करेंगे परन्तु यही आपकी परीक्षा का समय है। अनावश्यक खर्चों पर विराम लगने की सम्भावना है। आप जो प्रदर्शन करने जा रहे है, उसकी काफी सराहना की जायेगी।
तुला- कुछ लोग अपने सम्बन्धों को लेकर तनाव ग्रस्त हो सकते है। जीविका सम्बन्धी किये गये प्रयास फलीभूत होंगे जिससे मानसिक शक्ति में वृद्धि होगी। आर्थिक स्थितियों में मजबूती आयेगी तथा खरीददारी करने के अवसर भी मिलेंगे। हर कार्य के लिए आप ही समझौता करें, यह उचित नहीं है।
वृश्चिक- घरेलू खर्चो में व्यय की अधिकता बनी रहेगी जिसके फ लस्वरूप परिवार में किसी से कहा-सुनी हो सकती है। आप-अपनी आन्तरिक शक्तियों का जगाने का प्रयास करें तभी मानसिक शान्ति मिल सकती है।
धनु- जोखिम भरे कार्यो के प्रति सावधन व सजग रहने की आवश्यकता है। सरकारी कार्यो में लापरवाही अहितकर साबित हो सकती है। दूर-दराज के सम्बन्धों में दूरी बनायें रखना ही उचित रहेगा। जीवन साथी के साथ मधुरतम पल व्यतीत होंगे।
मकर- इस सप्ताह कुछ लोगों को अपने पुराने कार्यो को लेकर काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। परिवार में हर्ष का माहौल बना रहेगा जिसके फलस्वरूप सभी लोग आपस में सहभागिता करेंगे। रोजी व रोजगार के प्रति किये गये प्रयास सार्थक सिद्ध हो सकते है।
कुम्भ- कुछ लोग अपनी योजनाओं को कार्य रूप में बदलने के लिए लालयति रहेंगे परन्तु अभी थोड़ा सा वक्त और लग सकता है। किसी बात को लेकर मित्रों से मन-मुटाव की स्थित उत्पन्न हो सकती है। हर कार्य शैने-शैने ही करेंगे तो अच्छे परिणाम मिलेंगे।
मीन- इस सप्ताह कुछ लोगों की आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा जिससे उनका मन स्थिर रहेगा। पारिवारिक लोगों के प्रति सहयोगात्मक रवैया ही उचित उपाय है। घर में किसी तीसरे व्यक्ति के हस्ताक्षेप के कारण जीवन साथी से तनाव हो सकता है।
-ज्योतिषाचार्य पं.विनोद चौबे, '' ज्योतिष का सूर्य '' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका
जीवन ज्योतिष भवन, सड़क-26, कोहका मेन रोड, शांतिनगर, भिलाई, दुर्ग(छ.ग.)
मोबा.नं.09827198828, jyotishkasurya@gmail.com
मेष- इस सप्ताह यदि आप कर्ज या ब्याज लेना चाहते है, तो आपको इसका काफी हर्जाना भुगतना पड़ सकता है। समय और सम्बन्ध दोनों के प्रति सर्तक और सकारात्मक रहने की आवश्यकता है। यात्राओं का लाभ उठा सकेंगे। कोई नई मुलाकात रंग लायेगी।
वृष- घरेलू मामलों में धन का व्यय अधिक हो सकता जिसके कारण आप परेशान हो सकते है। जो प्रेम के चक्कर में पड़े है, उन्हे विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है। आपसी सहयोग से ही प्रगति सुनिश्चित हो सकती है। भ्रष्ट लोगों के साथ आप-अपना समय बर्बाद न करें, तो अच्छा रहेगा।
मिथुन- इस सप्ताह आपको सावधान रहने की आवश्यकता अन्यथा किसी कारण धन की हानि हो सकती है। मोह और अपेक्षा ही दु:ख कारण होते है, अत: आप इन सब चीजों से जिना दूर रहेंगे उतना ही आप सुख के करीब रहेंगे।
कर्क- इस सप्ताह स्वास्थ्य में शिथिलता के कारण कार्यो में आप की रूचि न के बराबर ही रहेगी। समाज के लोगों के प्रति आपके मन में दया के भाव आ सकते है, परन्तु आप उनके लिए कुछ कर नहीं पायेंगे इसका मलाल रहेगा। जो लोग नया व्यवसाय व कार्य करना चाहते है, उनके समय अनुकूल है।
सिंह- इस सप्ताह नयें लोग अपनी जीविका को लेकर काफी चिन्तित रहेंगे। जो लोग कार्य या व्यवसाय में लगे है, उनको अपने अधिकारी से सावधान रहने की आवश्यकता है। जिस गति से आप दौड़ रहें, उस पर नियन्त्रण करना अतिआवश्यक है।
कन्या- जिन्दगी की भागदौड़ में अपने-आपको थका हुआ महसूस करेंगे परन्तु यही आपकी परीक्षा का समय है। अनावश्यक खर्चों पर विराम लगने की सम्भावना है। आप जो प्रदर्शन करने जा रहे है, उसकी काफी सराहना की जायेगी।
तुला- कुछ लोग अपने सम्बन्धों को लेकर तनाव ग्रस्त हो सकते है। जीविका सम्बन्धी किये गये प्रयास फलीभूत होंगे जिससे मानसिक शक्ति में वृद्धि होगी। आर्थिक स्थितियों में मजबूती आयेगी तथा खरीददारी करने के अवसर भी मिलेंगे। हर कार्य के लिए आप ही समझौता करें, यह उचित नहीं है।
वृश्चिक- घरेलू खर्चो में व्यय की अधिकता बनी रहेगी जिसके फ लस्वरूप परिवार में किसी से कहा-सुनी हो सकती है। आप-अपनी आन्तरिक शक्तियों का जगाने का प्रयास करें तभी मानसिक शान्ति मिल सकती है।
धनु- जोखिम भरे कार्यो के प्रति सावधन व सजग रहने की आवश्यकता है। सरकारी कार्यो में लापरवाही अहितकर साबित हो सकती है। दूर-दराज के सम्बन्धों में दूरी बनायें रखना ही उचित रहेगा। जीवन साथी के साथ मधुरतम पल व्यतीत होंगे।
मकर- इस सप्ताह कुछ लोगों को अपने पुराने कार्यो को लेकर काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है। परिवार में हर्ष का माहौल बना रहेगा जिसके फलस्वरूप सभी लोग आपस में सहभागिता करेंगे। रोजी व रोजगार के प्रति किये गये प्रयास सार्थक सिद्ध हो सकते है।
कुम्भ- कुछ लोग अपनी योजनाओं को कार्य रूप में बदलने के लिए लालयति रहेंगे परन्तु अभी थोड़ा सा वक्त और लग सकता है। किसी बात को लेकर मित्रों से मन-मुटाव की स्थित उत्पन्न हो सकती है। हर कार्य शैने-शैने ही करेंगे तो अच्छे परिणाम मिलेंगे।
मीन- इस सप्ताह कुछ लोगों की आर्थिक समस्याओं का समाधान होगा जिससे उनका मन स्थिर रहेगा। पारिवारिक लोगों के प्रति सहयोगात्मक रवैया ही उचित उपाय है। घर में किसी तीसरे व्यक्ति के हस्ताक्षेप के कारण जीवन साथी से तनाव हो सकता है।
-ज्योतिषाचार्य पं.विनोद चौबे, '' ज्योतिष का सूर्य '' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका
जीवन ज्योतिष भवन, सड़क-26, कोहका मेन रोड, शांतिनगर, भिलाई, दुर्ग(छ.ग.)
मोबा.नं.09827198828, jyotishkasurya@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें