ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

शुक्रवार, 6 अप्रैल 2018

भाग्येश गुरु भाग्यवर्द्धक तो है परन्तु 'लीवर' को भी प्रभावित करते हैं

मेष लग्न में चंद्र चतुर्थेश है, केंद्र स्थान होने से चौथा भाव सम प्रभाव और चंद्र मंगल दोनो मित्र हैं अत: शुभ फल देता है । लेकिन सूर्य के साथ उत्तम फलप्रद माना गया किन्तु चंद्र पूर्ण हो क्षीण नहीं ! ऐसे कुण्डली वाले जातकों को हनुमद उपासना तथा सोमवार को केसर+हल्दी से शिव अभिषेक करना चाहिये ! क्योंकि मेष लग्न वालों का भाग्येश एवं द्वादशेश वृहस्पति होते हैं, केसर और हल्दी से रुद्राभिषेक भाग्य को बलवती बनाते हैं ! हां ऐसे जातकों का लीवर कमजोर हो सकता है अत: खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिये! मैंने कल एक 'मनोज' नामक व्यक्ति के कुण्डली का अवलोकन किया, भाग्येश गुरु त्रिकोणस्थ है, जिसकी वजह है वे अच्छे लेखक वक्ता एवं तिक्ष्ण प्रतिभा के धनी हैं किन्तु उनका लीवर प्रभावित है अत: इसकी वजह से वे कईयों हस्पतालों के चक्कर काटते हैं परन्तु लाभ शून्य है, मेरे निवास शांतिनगर भिलाई पर आये उनकी स्थिति देखकर हमें लगा की वे निराश हो चुके परन्तु हमने उन्हें प्राकृतिक चिकित्सा को सजेस्ट किया । साथ ही पुखराज रत्न धारण करने को कहा , हालाकी वे बंकॉक वाला 'पुखराज' जरुर पहने थे किन्तु उसका कोई लाभ न मिलने से उनका 'पुखराज' से भी विश्वास टूट चुका था ! मित्रों मैं 'मनोज' जी के माध्यम से आपको बताना चाहता हुं कि वृहस्पति के लिये 'पुखराज रत्न' जब भी धारण करें 'शिलोनी पुखराज रत्न ही धारण करें !


-आचार्य पण्डित विनोद चौबे संपादक- ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका, शांति नगर, भिलाई, जिला- दुर्ग, छत्तीसगढ़ मोबा. नं. 9827198828

http://ptvinodchoubey.blogspot.in/2018/04/blog-post_6.html?m=1

कोई टिप्पणी नहीं: