ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

मंगलवार, 3 अप्रैल 2018

घर के नार्थ-ईस्ट में सेप्टिक टैंक और गोचर में शनि का अशुभ प्रभाव...... 

घर के नार्थ-ईस्ट में सेप्टिक टैंक और गोचर में शनि का अशुभ प्रभाव...... 

गौरतलब है कि शास्त्र में सेप्टिक टैंक की बात नही है...... क्योंकि उस वक़्त घर मे शौचालय नही होते थे। चूंकि आज हमें यह बनाने ही होते है, इसलिये ऐसी जगह बनाना चाहिये जहां नुकसान कम हो वैसे इसे घर मे बनाने से नुकसान तो नि:सन्देह है ही। मैं अभी कल ही भिलाई पहुंचा हुं एक सज्जन ज्योतिष सलाह हेतु हमारे कार्यालय भिलाई स्थित (बगलामुखी पीठ) शांतिनगर आये तो हमने उनकी कुन्डली के सप्तमस्थ शनि और गोचर में वही शनि पांचवें चल रहे हैं हमने कहा मित्रवर आपके मकान के नार्थ-ईस्ट (ईशान) में सेप्टिक टैंक और शौचालय है, जिसकी वजह से आपको आर्थिक हानि, कर्ज में वृद्धी, आपसी पति+पत्नि में या परिवार में कलह, घर में मांगलिक वैवाहिक कार्यों का ना हो पाना आदि अशुभ प्रभाव होता है !  वायु कोण में इसे पश्चिम की ओर एकदम किनारे को छोड़ कर तथा नेऋत्य में दक्षिण की तरफ नेऋत्य और दक्षिण के बीच बनाने से नुकसान कम होगा। यदि घर की दीवाल ओर प्लाट की दीवाल अलग हो,,,, तथा यह प्लाट की दीवाल की तरफ बनाई जाए, तो नुकसान कम होगा। वैसे जातक के जन्मकुण्डली से उस व्यक्ति घर के वास्तु के बारे में सटीक बताई जा सकती है! - आचार्य पण्डित विनोद चौबे , संपादक- 'ज्योतिष का सूर्य' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका, शांतिनगर, भिलाई, मोबा. नं. 9827198828

कोई टिप्पणी नहीं: