ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

सोमवार, 14 मई 2012

''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक, का लगातार '' 34 वाँ'' अंक मई 2012

''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक, का लगातार '' 34 वाँ'' अंक मई 2012, जो समाज में व्याप्त 'भ्रूण हत्या' जैसा अमानवीय और सोची समझी साजीश के तहत स्वयं अपने ही वंश का खात्मा कर रहे हैं, जो एक अभिशप्त हिंसारूढ़ भारतीय समाज लगभग पूर्णतः इसके आगोश में है, इसी विषय पर केन्द्रीत यह अंक पाठकों को समर्पित है , इस अंक के माध्यम से लोगों में सामाजिक, धार्मिक तथा व्यावहारिक तर्कपूर्ण व मार्मिक शब्दों का प्रयोग करते हुए, देश के सुप्रसिद्ध साहित्यकारों, कवियों एवं चिन्तकों के आलेख  सम्मिलीत किए गये हैं, मुझे विश्वास है कि देश के सभी सुधी पाठक अवश्य पसन्द करेंगे और इस पूण्यप्रद अभियान में ''हम सुधरेंगे जग सुधरेगा''  की तर्ज पर भ्रूण हत्या से विमुख हो स्वस्थ जीवन देते हुए स्वस्थ जीवन व्यतीत करेंगे।
-सम्पादक, पं.विनोद चौबे, कव्हर पेज!
फोटो- हेमन्त खुन्टे, पिथौरा, रायपुर(छ.ग.)!
आवरण कथा- माँ श्री नीलमचन्द सांखला (जिला न्यायाधीश) रायपुर।  
प्रकाशन- भिलाई (छ.ग.)

कोई टिप्पणी नहीं: