ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

सोमवार, 4 मार्च 2013

क्या विद्योत्तमा की जरुरत है मनमोहन सरकार को.....???


ज्योतिषाचार्य पं.विनोद चौबे

क्या विद्योत्तमा की जरुरत है मनमोहन सरकार को.....???

तकरीबन डेढ़ लाख वर्ष पूर्व प्रभु श्रीराम जी द्वारा प्रदत्त उपहार सुनामी से बचाने वाला अमोघ अस्त्र ''रामसेतु''....उस पर भी श्री मनमोहन सरकार की वक्र दृष्टि....से कालिदास जी के उस वाकये को याद दिलाती है...जिस समय जिस डाल पर बैठे थे उसी डाल को काट रहे थे।, अन्ततः उन्हें साजिश के तहत विद्योत्तमा के समक्ष प्रस्तुत किया गया और वे ही एक दिन संस्कृत साहित्य के प्रख्यात कवि कालिदास हुए.....लेकिन विद्योत्तमा कहाँ से लायेंगे मनमोहन जी...यह यक्ष प्रश्न है..? और नहीं मिली विद्योत्तमा तो भारत को सुनामी के आगोश में डूबो देने का जख्म सदा सदा के लिये भारतीयों को देकर चले जायेंगे.....। -ज्योतिषाचार्य पं.विनोद चौबे

कोई टिप्पणी नहीं: