ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद चौबे

!!विशेष सूचना!!
नोट: इस ब्लाग में प्रकाशित कोई भी तथ्य, फोटो अथवा आलेख अथवा तोड़-मरोड़ कर कोई भी अंश हमारे बगैर अनुमति के प्रकाशित करना अथवा अपने नाम अथवा बेनामी तौर पर प्रकाशित करना दण्डनीय अपराध है। ऐसा पाये जाने पर कानूनी कार्यवाही करने को हमें बाध्य होना पड़ेगा। यदि कोई समाचार एजेन्सी, पत्र, पत्रिकाएं इस ब्लाग से कोई भी आलेख अपने समाचार पत्र में प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमसे सम्पर्क कर अनुमती लेकर ही प्रकाशित करें।-ज्योतिषाचार्य पं. विनोद चौबे, सम्पादक ''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका,-भिलाई, दुर्ग (छ.ग.) मोबा.नं.09827198828
!!सदस्यता हेतु !!
.''ज्योतिष का सूर्य'' राष्ट्रीय मासिक पत्रिका के 'वार्षिक' सदस्यता हेतु संपूर्ण पता एवं उपरोक्त खाते में 220 रूपये 'Jyotish ka surya' के खाते में Oriental Bank of Commerce A/c No.14351131000227 जमाकर हमें सूचित करें।

ज्योतिष एवं वास्तु परामर्श हेतु संपर्क 09827198828 (निःशुल्क संपर्क न करें)

आप सभी प्रिय साथियों का स्नेह है..

गुरुवार, 11 अक्तूबर 2012

भिलाई एकता मंच द्वारा आयोजित गणेश विसर्जन कार्यक्रम की एक झलक!!

भिलाई एकता मंच द्वारा आयोजित गणेश विसर्जन कार्यक्रम की एक झलक!!

भिलाई एकता मंच द्वारा आयोजित गणेश विसर्जन कार्यक्रम में दुर्ग सांसद सरोज पाण्डेय, श्री विजय बघेल, संसदीय सचिव (गृह, जेल एवं सहकारिता छ.ग. शासन), एवं भिलाई नगर के विधायक श्री बदरूद्दीन कुरैशी, दुर्ग ग्रामिण विधायिका श्रीमती प्रतिमा चन्द्राकर, भिलाई नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमति निर्मला यादव), वैशाली नगर के विधायक श्री भजन सिंह निरंकारी एवं गजल गायक श्री प्रभन्जय चतुर्वेदी और साथ में ज्योतिषाचार्य पं.विनोद चौबे, सम्पादक 'ज्योतिष का सूर्य', राष्ट्रीय मासिक पत्रिका। एकता मंच एवं ''अभी तक'' न्यूज चैनल के सभी सदस्यों तथा नगर सभी गणमान्य नागरिकों को धन्यवाद साथ ही। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहयोगी एवं आयोजक श्री रत्नाकर आल्वा, श्री मिथलेश ठाकुर, अनुभूति भाकरे, अमित नागरकर, सूरज सिंह, रमेश सहित सतीश बौद्ध के अलावा समस्त अभी तक  परिवार के मेम्बरों को धन्यवाद।  इसी प्रकार भिलाई में आप लोग कार्यक्रम आयोजित करते रहें ताकि ''भारतीय संस्कृति'' को बल मिल सके। इन्हीं शुभकामनाओं के साथ मैं. पं. विनोद चौबे!

कोई टिप्पणी नहीं: